Manipur Violence: जिसका था डर वही हुआ शुरू, मणिपुर में मौत का तांडव फिर से शुरू

Manipur: शनिवार आधी रात मणिपुर के नारानसेना इलाके में कुकी उग्रवादियों ने सीआरपीएफ के दो जवानों को मार डाला। पुलिस ने बताया कि ये जवान 128वीं बटालियन से थे।

Manipur Kuki Militants Attack On CRPF: मणिपुर में फिर से हिंसा की खबर है। बीती रात दो बजकर 15 मिनट के आसपास, नारानसेना इलाके में CRPF टीम पर कुकी उग्रवादियों ने हमला किया। इस घटना में दो जवान मारे गए। ये युवा राज्य के बिष्णुपुर जिले में CRPF की 128वीं बटालियन में तैनात थे। मणिपुर पुलिस ने इसकी सूचना दी।

किया था  चुनावों का बहिष्कार 

मणिपुर के विष्णुपुर क्षेत्र में 19 अप्रैल को हुए लोकसभा चुनाव के पहले चरण में भी हिंसा हुई। 26 अप्रैल को हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में भी मतदान हुआ। राज्य के पहले कुकी संगठनों ने न्याय नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाया और लोकसभा चुनाव का वहिष्कार कर दिया।

Manipur

शुक्रवार (26 अप्रैल) को मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रदीप कुमार झा ने कहा कि अंतिम रिपोर्ट मिलने तक 75 प्रतिशत मतदान हुआ है और हिंसा की कोई बड़ी घटना नहीं हुई है। उनका कहना था कि सिर्फ एक घटना हुई थी जिसमें ईवीएम टूट गया था।

Lok Sabha Election 2024: आज, दूसरे चरण की 89 सीटों पर मतदान होगा, जिसमें राजनीतिक हस्तियों की किस्मत का फैसला हुआ ।

Manipur में एक वर्ष से हिंसा

मैतेई और कुकी समुदायों के बीच पिछले साल शुरू हुई हिंसा मणिपुर में अभी भी जारी है। अब तक, इस हिंसा में 200 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों घायल हुए हैं। इसके अलावा, कई लोगों को अपना घर खोना पड़ा है। पिछले वर्ष मई में हुई हिंसा की घटनाओं के बाद से लगातार गोलीबारी और हिंसा की घटनाएं हो रही हैं।

Exit mobile version