Manish Kashyap: भाजपा में शामिल होने के बाद, News1india के पत्रकारों से की खास बातचीत, RJD और तेजस्वी पर जमकर बोला हमला

Manish Kashyap

Manish Kashyap: मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप बीजेपी में शामिल हो गए हैं। उन्होंने बिहार के चंपारण से एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने के अपने फैसले की घोषणा की। गुरुवार को मनीष ने दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली। इस मौके पर मनीष ने बीजेपी में शामिल होने के पीछे के कारणों का भी खुलासा किया।

news1india के पत्रकारों से की खास बातचीत

चुनाव लड़ने को लेकर मनीष कश्यप (Manish Kashyap) ने कहा कि मैंने घोषणा की थी चंपारण से चुनाव लड़ुंगा और मै यह भी चाहता था कि भाजपा से टिकट मिले लेकिन नही मिला यह भी सच है. फेक वीडियो विवाद पर मनीष कश्यप ने कहा कि क्या किसी ने उस फेक वीडियो को देखा है.. किसी के पास है.. तेजस्वी को लेकर मनीष कश्यप ने कहा कि तेजस्वी यादव 9वी फेल जो है यह सब उनकी करामात उन्होंने प्रशासन से कहकर फेक वीडियो बनाने के आरोप में मुझे अंदर करवाया था..आरजेडी के फेसबुक पेज पर यह गलत वीडियो डाला गया.

Sambhal News: क्या खाने की आज़ादी के नाम पर गौमांस और आपकी सम्पत्ति में घुसपैठिया बसा देगी कांग्रेस, योगी ने खोला कांग्रेस का भेद?

हम बदला लेने नही..बदलाव करने आए है- मनीष कश्यप

आरजेडी और तेजस्वी पर हमला बोलते हुए मनीष कश्यप ने कहा कि उनको बोला था जिस सिस्टम आप हो उसी सिस्टम में आकर खड़ा होकर जवाब दूंगा.. हम बदला लेने नही..बदलाव करने आए है..इसलिए राजनिति में आया हुं…लोगों को फसाने का काम लालू परिवार करता है…मैने साफ-साफ चेतावनी दी थी कि अगर जेल गया.. तो वापस आते ही आपकी सरकार गिरा दूंगा..और बाहर आते ही तेजस्वी की सरकार गिर गई…मैने नही गिराई.. लेकिन भगवान ने सच का साथ दिया…भगवान ने सबक सिखा दिया…

MANISH KASHYAP EXCLUSIVE INTERVIEW: news1india के पत्रकारों से की खास बातचीत
Exit mobile version