Mira Road Heart Attack Viral Video: भारत में क्रिकेट का कितना क्रेज है, यह बताने की शायद जरूरत नहीं है. टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप खेल रही है, लोगों में जबरदस्त उत्साह है. क्रिकेट प्रेमी महाराष्ट्र के मुंबई से सटे Mira Road में भी छोटी-छोटी जगहों पर मैच खेलने के लिए जमा होते हैं. वहां क्रिकेट खेलते समय एक खिलाड़ी की दर्दनाक मौत हो गई. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.
Mira Road क्रिकेट खेलते समय मौत
मामला मुंबई से सटे Mira Road इलाके का बताया जा रहा है. यहां कई लोग बॉक्स क्रिकेट खेल रहे थे. बल्लेबाजी कर रहे व्यक्ति ने गेंद पर अच्छा शॉट लगाया, अंपायर ने छक्का का इशारा किया. इसके बाद बल्लेबाजी कर रहे व्यक्ति को बेहोशी महसूस होने लगी. वहीं गिर गया.
आदमी के लड़खड़ाकर गिरने के बाद वहां मौजूद अन्य खिलाड़ी तुरंत उसके पास पहुंचे. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. बताया जा रहा है कि शख्स को दिल का दौरा पड़ा था. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. बताया गया कि क्रिकेट मैच का आयोजन एक कंपनी द्वारा किया गया था.
मुंबई के मीरा रोड इलाले में क्रिकेट खेलते समय एक युवक की मौत हो गई
एक टर्फ में बॉक्स क्रिकेट खेलते समय बैटिंग कर रहे युवक को अचानक ही दिल का दौरा पड़ा और वह गिर गया, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषितकर दिया . pic.twitter.com/dPEY7Qx1YW
— Harish Tiwari (@harishtiwari6) June 3, 2024
Mira Road घटना का वीडियो हुआ वायरल
क्रिकेट मैच का वीडियो रिकॉर्ड किया जा रहा था, जिसमें यह घटना भी कैद हो गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि छक्का लगाने के बाद वह शख्स कुछ देर रुका और फिर जमीन पर गिरकर उसकी मौत हो गई. यह डरावना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पुणे में क्रिकेट के दौरान बच्चे की मौत
हाल ही में पुणे से भी ऐसा ही मामला सामने आया था, जिसमें गेंद लगने से 11 साल के बच्चे की मौत हो गई थी. दरअसल, बच्चे के प्राइवेट पार्ट में चोट लग गई थी, जिसके बाद वह बेहोश हो गया और फिर उसकी मौत हो गई.