Modi 3.0 : शुरु हुआ पीएम मोदी का पहला विदेश दौरा, फुल फ्राईडे वर्ल्ड लीडर्स के साथ मीटिंग में रहेगा बिज़ी

पीएम मोदी तीसरी बार आधिकारिक रूप से इस देश के प्रधानमंत्री बन गए हैं उनकी पहली विदेश यात्रा की शुरुआत भी हो चुकी है।

PM Narendra Modi, italy, g7 summit

Modi 3.0 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से इस देश की राजनीति में एक अहम चहरा बन गए हैं। और वो तीसरी बार (Modi 3.0) देश के प्रधानमंत्री बन गए हैं। और अब उनकी विदेश यात्रा भी प्रारंभ हो चुकी है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पहली विदेश यात्रा इटली में कर रहे हैं।

इसीलिए आज यानी फ्राईडे का दिन उनके लिए एक दम बिज़ी रहने वाला है। क्योंकि आज उनकी वर्ल्ड के कई बड़े नेताओं से मुलाकात होनी है। मुलाकात के दौरान नेताओं के साथ उनकी कई ज़रूरी मुद्दों पर बातचीत होनी है। वहीं इस खास मुलाकात में वे फांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों, रीशी सुनक के साथ और भी कई बड़े नेताओं से मिलेंगे।

प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद और तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनने के बाद वे अपनी पहली विदेश यात्रा पर गए हैं और उनकी ये यात्रा इटली की है जहां पर वे इस वर्ष आयोजित होने जा रहे G7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने जा रहे हैं इस बार का ये शिखर सम्मेलन काफी खास है क्योंकि इस बार के शिखर सम्मेलन में भारत को एक आउटरीच देश के रूप में इनवाइट किया गया है। इस शिखर सम्मेलन में शामिल होने के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बड़े राजनेताओं के साथ मुलाकात करेंगे।

ये भी पढ़ें : नोएडा में एक करोड़ प्रतिबंधित ई-सिगरेट बरामद; जानें क्या है ई-सिगरेट और वे नेपाल से भारत में कैसे आए?

प्रधानमंत्री 13 जून गुरुवार को इटली के अपुलिया पहुंचे जहां पर भारत की एंबेसडर वाणी राव और अन्य अधिकारियों द्वारा उनका स्वागत किया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस दौरान की तस्वीरें साझा की, जिसमें वे अन्य देशों के नेताओं से मिलने के लिए उत्सुकता जाहिर करते हुए दिखाई दिए। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि विश्व नेताओं के साथ उत्तेजित हैं और उनके साथ मिलकर वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करना चाहते हैं। उन्होंने इंटरनेशनल सहयोग को बढ़ावा देने के लिए सभी को मिलकर काम करने की अपील की है।

Exit mobile version