Modi Govt. 2024 : पीएम मोदी के शपथ ग्रहण से पहले बीजेपी की अहम बैठक, आज शाम तक सभी नेताओं को दिल्ली पहुंचने का आदेश  

लोकसभा चुनाव के परिणामों के बाद बीजेपी पार्टी लगातार तीसरी बार अपनी सरकार बनाने लिए पूरे जोश में दिखाई दे रही है। और पीएम मोदी के शपथ लेने से पहले बीजेपी की एक बड़ी बैठक रखी गई है।

2024 India elections,2024 भारत चुनाव,India General Elections 2024

Modi Govt. 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे देश की जनता के सामने आ गए हैं जिनके तहत तीसरी बार(Modi Govt. 2024) भारत में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है।

इस दौरान लगातार बीजेपी की महत्वपूर्ण बैठकों का सिलसिला जारी है। आपको बता दें कि, ये अहम बैठक 7 जून की तरीख को होनी है। जिसमें बीजेपी के तमाम बड़े नेता और सांसद भी मौजूद होंगे इसीलिए बीजेप की ओर से पार्टी के सभी महत्वपूर्ण सदस्यों को आज रात तक दिल्ली पहुंचने का आदेश दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, बताया जा रहा है कि होने वाली इस बैठक में बीजेपी लोकसभा चुनाव के पार्टी प्रदर्शनों को लेकर बात होगी।

ये भी पढ़ें : ‘सरकार के साथ मिलकर काम करने…’ PM मोदी की जीत पर कनाडा के PM जस्टिन टूड्रो ने कही ये बड़ी बात

इसी के साथ सामने आए चुनाव परिणामों पर भी गौर किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बुधवार को उनके आवास पर एक बैठक हुई। इस बैठक के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17वीं लोकसभा को भंग करने की सिफारिश की। उसके बाद, उन्होंने आधिकारिक रूप से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सूचित किया और केंद्रीय मंत्रिपरिषद के साथ अपना इस्तीफा दे दिया।

इस बार बनेगी गठबंधन की सरकार

4 जून को चुनावों के परिणाम सामने आ चुके हैं इस बार बीजेपी को पूर्ण बहुमत की प्राप्ति नहीं हुई। इसी के चलते मोदी पहली बार देश में गठबंधन की सरकार बनाने जा रहे हैं। नतीजों में सामने आया कि इस बार एनडीए ग्रुप को 293 सीटें हासिल हुई। और देखा जाए तो बीजेपी बहुमत का आंकड़ा 272 नहीं छू पाई और उन्हें 240 सीटें प्राप्त हुई। इसके बाद अब बीजेपी ने देश में अपने सहयोगियों के साथ मिलकर सरकार बनाने का फैसला लिया है।

Exit mobile version