Moradabad: उत्तर प्रदेश सरकार की बुलडोजर कार्रवाई हमेशा बहस का विषय रहती है। लेकिन कभी-कभी ये एक्शन बहस में भी आ जाता है। मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश में नगर पंचायत की टीम ने अतिक्रमण पर कार्रवाई की और बुलडोजर का काफी इस्तेमाल किया। उस समय भी एक सब्जी विक्रेता की दुकान में बुलडोजर एक्शन हुआ।
उत्तर प्रदेश सरकार की बुलडोजर कार्रवाई हमेशा बहस का विषय रहती है। लेकिन कभी-कभी ये एक्शन बहस में भी आ जाता है। मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश में नगर पंचायत की टीम ने अतिक्रमण पर कार्रवाई की और बुलडोजर का काफी इस्तेमाल किया। उस समय भी एक सब्जी विक्रेता की दुकान में बुलडोजर एक्शन हुआ। इसका वीडियो अभी भी काफी वायरल हो रहा है।
ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहे हैं। इस वीडियो पर लोग भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। विशेष बात यह है कि सब्जी विक्रेता, जिसकी दुकान पर बुलडोजर हमले हुए हैं, खुद को भाजपा कार्यकर्ता बता रहा है।
Update: Victim shopkeeper Rakesh Kumar Saini whose shop was vandalised in anti-encroachment drive claims he is a BJP worker and shop is the only source of income for him and his family. He alleged the vandalism was done without serving him any notice and after he denied to pay… pic.twitter.com/s0t5WrFWhY
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) May 18, 2024
क्या है पूरी बात?
वास्तव में, कुंदरकी नगर पंचायत ने इस पूरे मामले को उठाया है। यहां नगर पंचायत ने अतिक्रमण को रोका और बुलजोजर का बहुत इस्तेमाल किया। इस दौरान चोरों की दुकानें तोड़ दी गईं। एक सब्जी विक्रेता इस क्रम में पड़ लगाकर सब्जी बेच रहा था। इस दौरान उसकी दुकान भी ध्वस्त हो गई।
सब्जी विक्रेता राकेश सैनी ने बताया कि उसने नगर पंचायत के कर्मचारियों से बहुत मिन्नतें की, लेकिन वे नहीं माने और उसकी दुकान गिरा दी गई। सब्जी विक्रेता का कहना है कि वह हजारों रुपए हार गया है। इसी दुकान से उसका जीवन चलता था। उन्होंने नगर पंचायत के कर्मचारियों पर भी कड़े आरोप लगाए हैं।
अधिकारियों ने क्या स्पष्टीकरण दिया?
इस पूरे मामले में, अधिशासी अधिकारी अरविंद कुमार (EO) ने कहा कि विक्रेता लंबे समय से वहां खड़ा था। उसे कई बार चेतावनी दी गई, लेकिन वह अपनी दुकान नहीं हटा रहा था। शुक्रवार को नगर पंचायत की टीम ने जेसीबी लेकर स्थान पर पहुंचकर सब्जी विक्रेता की फड़ को सब्जियों के साथ जेसीबी में डाल दिया। पूरे कुंदरकी में अतिक्रमण हटाने का प्रस्ताव भी बोर्ड की बैठक में पारित किया गया है। फिलहाल, यह मुद्दा चर्चा में है।