Moscow terror attack : मॉस्को के कॉन्सर्ट हॉल में आतंकी हमला, ISIS ने ली मौत की जिम्मेदारी

Moscow terror attack: Terrorist attack in Moscow's concert hall, IS claimed responsibility for the death

नई दिल्ली। रूस की राजधानी में आतंकी हमले की खबर आई है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो। रूस की राजधानी Moscow में एक बड़े कॉन्सर्ट हॉल के अंदर बंदूकधारियों के एक समूह द्वारा की गई गोलियों से कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक घायल हो गए। वहीं हमलावरों ने कॉन्सर्ट हॉल में भी आग लगा दी।

पीएम ने हमले की निंदा की

गौरतलब है की रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के देश के चुनावों में भारी जीत के बाद सत्ता में वापसी करने के कुछ दिनों बाद यह हमला हुआ है। Moscow हुए घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले की निंदा की है। उन्होंने सोशल मीडियाप्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, “हम मॉस्को में हुए जघन्य आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं। भारत दुख की इस घड़ी में रूसी सरकार और आम लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है।

ISIS ने ली हमले की जिम्मेदारी

Moscow  में हुए इस आतंकी हमले की आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने सोशल मीडिया पर संबद्ध चैनलों पर दिए अपने बयान में हमले की जिम्मेदारी ली है। जबकि हमलावरों की पहचान अभी तक नही हो पाई हैं। हालाँकि, अधिकारियों का दावा है कि हमलावरों ने लड़ाकू पोशाकें पहन रखी थीं।

Moscow हमले का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल

मीडिया रिपोर्ट की माने तो कॉन्सर्ट हॉल में तीन चार हमलावरों ने अचानक हॉल में बैठे लोगों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी, जिसमें करीब 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई हैं। वहीं इस हमले के बाद आतंकियों ने हॉल में विस्फोटक से आग भी लगा दिया। जिससे हॉल में आग लग गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

Exit mobile version