Most Wanted Arrested : मध्य प्रदेश से मिली एक ताज़ा खबर के मुताबिक हत्या के कई मामलों को लेकर फरार चल रहे एक मोस्ट वांटेड बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसका नाम किशोर उर्फ किस्सू बताया जा रहा है जो कई सालों से फरार चल रहा था।और पुलिस कड़ी मशक्कत के बाद भी उसको अपनी हिरासत में लेने से नाकाम रही थी।
बदमाश है बहुत ही शातिर किस्म का अपराधी
आपको बता दें कि बदमाश किशोर जिसे किस्सू तिवारी के नाम से जाना जाता है, उसका अपराधिक रिकार्ड दशकों से भी पुराना है। किस्सू ने अपना पहला अपराध साल 1979 में किया था। उस वक्त वह आरोपी था। 1992 में वह फरार हो गया था और 2015 में गिरफ्तार किया गया। कुछ समय जेल में बिताने के बाद उसने पुनः फरारी ले ली थी। उसने लंबे समय तक फरारी काटी है। वह अपने ड्रेसअप को साधु महात्मा की तरह बदलकर रखता है और उसका अपराधी बहुत ही शातिर है।
कटनी और इंदौर में किस्सू तिवारी के खिलाफ मामले दर्ज हैं। कटनी में उसके विरुद्ध एक हत्या का मामला है जिसके लिए स्थाई वारंट कोर्ट ने जारी किया है। जबलपुर में भी उसके विरुद्ध 302 के मामले में आरोप लगाया गया है और वहां भी वारंट जारी है। उसकी सुनवाई हाईकोर्ट में चल रही है।
ये भी पढ़ें : फलस्तीन को तीन देशों ने मान्यता दी, इजरायल आक्रोशित, कूटनीतिक संबंध बिगड़े
हाई कोर्ट ने जारी किया था अल्टीमेटम
हाईकोर्ट की एकलपीठ ने सुनवाई के दौरान देखा था कि कटनी निवासी हार्डकोर क्रिमिनल किस्सू तिवारी के खिलाफ कटनी और जबलपुर में हत्या के चार प्रकरण सहित अन्य आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। जबलपुर जिला न्यायालय ने उसके खिलाफ मार्च और अप्रैल 2022 में गैर मियादी वारंट जारी किया था।
पुलिस फरार हार्डकोर क्रिमिनल को गिरफ्तार नहीं कर पाई। उसकी गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस अधीक्षक की तरफ से पेश किए गए हलफनामे को एकलपीठ ने न्यायालय को गुमराह करने वाला बताते हुए उनके खिलाफ आपराधिक अवमानना की कार्यवाही करने की सिफारिश की थी।