चुनाव के नतीजों से पहले महंगाई के नतीजे आए सामने, Amul के बाद अब Mother dairy के बढ़े दाम

चुनाव के नतीजों के सामने आने से पहले जहां अमूल ने रविवार के दिन अपनी कीमत में इज़ाफा किया तो वहीं अब मदर डेरी ने भी अपनी कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है  

Mother Dairy Price Hike, Milk Price Hike, Mother Dairy Milk New Price, Amul milk price increase, Amul milk price increased by Rs 2 per liter

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे कल यानी मंगलवार 4 जून को आने वाले हैं। और इससे पहले ही महंगाई का तगड़ा झटका देखने को मिल रहा है। वास्तव में रविवार को अमूल दूध की कीमतों में इजाफा किया गया तो अगले ही दिन सोमवार को मदर डेयरी (Mother Dairy) ने भी अपना दूध महंगा कर दिया है। दोनों कंपनियों ने अपने दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।

आम आदमी को दो दिन में दो बड़े झटके लगे हैं। पहले Amul Milk के दाम बढ़ाए गए हैं और फिर Mother Dairy ने भी अपने दूध की कीमतों में इजाफा की घोषणा कर दी है। मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर के लिए दूध की कीमतों में वृद्धि की है और सभी पैकेज्ड मिल्क की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। नई दामों को 3 जून 2024 से लागू किया गया है। अब आपको ये दूध नीचे दिए गए रेट पर मिलेगा।

आपको बता दें कि दोनों ही कंपनियों ने अपने दामों में 3-4 फीसदी की बढ़ोतरी की है।

ये भी पढ़ें : मेरठ में हुआ भयानक हादसा, चलती कार में आग लगने पर चार लोगों की झुलस कर मौत

Exit mobile version