Mother’s Day : आज का दिन बेहद पवित्र दिन है क्योंकि आज है मदर्स डे! आज के दिन की अपनी एक अलग ही खासियत है क्योंकि ये दिन हर उस औरत को समर्पित है जिसके अंदर मातृत्व की भावना होती है अर्थात् जगत की सभी माताएं आज अपने मां होने पर गर्व महसूस करती हैं।
इस धरती पर भगवान तो नहीं है लेकिन भगवान के स्वरूप में स्वयं मां हमारे पास है। कहते हैं मां है तो इस जग की सारी खुशियां आपके पास हैं क्योंकि एक मां ही तो होती है जो बचपन से लेकर बड़े होने तक आपका साया बनकर आपके साथ रहती है। मां का रिश्ता ही सबसे खास और हर रिश्ते से ऊपर माना जाता है।
क्योंकि मां अपने बच्चों को हर मुसीबत से बचाती है और उसे जीवन की हर खुशी दिलाने की पूरी कोशिश करती है। इस पूरी दुनिया में एक मां ही ऐसी शख्स है जो सभी का किरदार निभा सकती है लेकिन अकेली मां का किरदार नहीं निभा सकता और कोई कितनी भी कोशिश कर ले लेकिन मां की कमी को कोई पूरा कर ही नहीं सकता।
मई के दूसरे रविवार को ही क्यों मनाया जाता है मदर्स डे ?
आज पूरी दुनिया में मदर्स डे मनाया जा रहा है। हर साल ये दिन मई महीने के दूसरे रविवार को ही मनाया जाता है। क्या आपने कभी सोचा है कि इसके पीछे का क्या कारण हो सकता है। आज यानी मई के दूसरे रविवार को ही क्यों दी जाती है मातृत्व दिवस की मान्यता?कहते हैं न हर किसी बात के पीछे एक ठोस कारण ज़रूर होता है। और इस बात के पीछे भी एक कारण अवश्य है। आपको बता दें कि मातृसता के दिन की पहली घोषणा को अमेरिकी महिला एना जॉर्विस ने की थी।
लेकिन मातृसता दिवस या Mother’s Day को सार्वजनिक रूप से 9 मई 1914 को अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति वुड्रो विल्सन ने घोषित किया था। उस समय, अमेरिकी कांग्रेस ने एक कानून पारित किया जिसमें मई के महीने के दूसरे रविवार को मातृसता दिवस मनाने का फैसला किया गया था। इस निर्णय के बाद, अमेरिका, यूरोप, भारत, और कई अन्य देशों में मई के महीने के दूसरे संडे को मातृसता दिवस के रूप में मनाने की प्रथा शुरू हो गई। और तभी से मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है।
कहा जाता है कि जिसके पास मां होती है वो इस दुनिया का सबसे खुश किस्मत इंसान होता है। हर किसी इंसान की ज़िंदगी में मां का किरदार बहुत मायने रखता है। मां सबसे कास होती है। जिससे चाहे आप बेहद दूर ही क्यों न हों लेकिन आपको हर पल उसके पास होने का आभास होता है। इसीलिए आज के इस शुभ दिन आप सभी अपनी मां को खूब सारा प्यार दीजिए। उनके लिए आज के दिन को खास बनाइए। वैसे देखा जाए तो मां के साथ हर दिन ही अपना एक अलग ही महत्व रखता है लेकिन आरज मदर्स डे के शुभ दिन को भी हम सभी को दिन भर की सारी भाग दौड़ एक दिन भुला देने के साथ उनके साथ ज़्यादा से ज़्यादा समय बिताना चाहिए।