Bhopal News: कारोबारी के घर से नोटों का भंडार निकला, इतना कैश देख पुलिस भी हैरान

MP News:मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण को लेकर पुलिस सतर्क है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस ने एक व्यक्ति के घर से भारी मात्रा में कैश बरामद किया है।

MP News: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण को लेकर पुलिस सतर्क है. मध्य प्रदेश (MP News) की राजधानी भोपाल में पुलिस ने एक व्यक्ति के घर से भारी मात्रा में कैश बरामद किया है। भोपाल की पंत नगर कॉलोनी में कैलाश खत्री नामक व्यक्ति के घर से कई नोटों की गड्डियां बरामद की गई हैं। देर रात पुलिस ने यहां से लाखों रुपये बरामद किए हैं।

MP News

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद कार्रवाई की है। सूचना मिलने पर पुलिस ने लाश खत्री नामक व्यापारी को यहां बुला लिया। इसलिए वह रह गई। खत्री के घर से लाखों रुपये पुलिस ने बरामद किए हैं। तीन लोगों को भारी मात्रा में कैश मिलने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।

कैलाश नोट बदलता है

वहीं, भारी मात्रा में नकदी मिलने के बाद पुलिस ने कहा कि आरोपी व्यक्ति नकदी एक्सचेंज (कटे-फटे नोट बदलना) करता है। जो अध्ययन किया जा रहा है। लोकसभा चुनाव की वजह से मध्य प्रदेश में पुलिस कैश पैसों को लेकर छापेमारी कर रही है। इस छापेमारी में भोपाल के अशोका गार्डन से भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ है।

Narendra Dabholkar Murder Case:पुणे कोर्ट ने नरेंद्र दाभोलकर मर्डर केस में दो आरोपियों को आजीवन कारावास और तीन निर्दोष

कैलाश खत्री ने 500 रुपये से 1 रुपये के कटे-फटे नोट बरामद किए हैं। इसमें नए नोट भी शामिल हैं। हालाँकि, अभी तक पूरे कैश की पूरी जानकारी नहीं मिली है।

मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से तीन चरणों में 21 सीटों पर मतदान हो चुका है, और 13 मई को चौथे चरण में बचे हुए 8 सीटों पर वोटिंग होगी, जहां पुलिस तैनात है।

Exit mobile version