Mukhtar Ansari Death Live: निकला बाहुबली मुख्तार अंसारी का जनाजा, जानिए पल-पल की खबर..

Mukhtar Ansari death updates: गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मऊ से पूर्व विधायक और माफिया डॉन मुख्तार अंसारी का निधन हो गया। कार्डियक अरेस्ट बताया गया है मौत का कारण। मुख्तार का शव बांदा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के बाद उनके बेटे उमर अंसारी को सौंप दिया गया। मुख्तार की मौत के बाद, गाजीपुर और मऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित किया गया है।

04:30AM मुख्तार अंसारी को उनके पैतृक गांव मोहम्मदबाद के कालीबाग कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया है इसपर लंबी चुप्पी के बाद अब यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर का बयान सामने आया है उन्होंने मुख्तार को गरीबों का मसीहा बताया और कहा कि वो क्रांतिकारी थे मैंने उन्हें लेकर जो भी बयान दिया है मैं उस पर कायम हूं।

01:30PM सांसद अफजाल अंसारी- ये आपकी कृपा पर नहीं है कि आप तय करें कि ये लोग ही मिट्टी देंगे DM- मैं जिला अधिकारी हूं, आपने परमिशन नहीं ली है, हम विधिक कार्रवाई करेंगे सांसद- आप कुछ भी हों, मिट्टी देने के लिए अपने धार्मिक प्रायोजन के लिए किसी परमिशन की जरूरत नहीं ” अफजाल अंसारी ने कहा  “DM मैडम  आपको को बताना चाहिए कि 144 में अंतिम संस्कार के लिए भी परमिशन लेनी पड़ती है क्या?”

12:30AM गाज़ीपुर DM आर्यका अखौरी ने बताया, “…जिन भी लोगों ने नारेबाजी की है, उन सबकी वीडियोग्राफी कराई गई है और सबके विरुद्ध कार्रवाई भी करवाई जाएगी…” ये वही डीएम है ना जिसने RO-ARO पेपर लीक का मुद्दा उठाने वाले बच्चों पर FIR दर्ज करवा के उनका करियर बर्बाद कर दिया था. बाद में मुख्यमंत्री और पूरी सरकार ने माना कि पेपर लीक हुआ था.

10:50AM माफिया और बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी को सुपुर्दे-खाक कर दिया गया, इस मौके पर पुलिस प्रशासन को काफी मशक्क्त करनी पड़ रही , लोग अपनी भावनाओं पर काबू नहीं कर पा रहे थे, एक अनुमान के मुताबिक़ कम से कम 50 हजार लोग उनकी आखिरी यात्रा में पहुंचे, कालीबाग़ कब्रिस्तान मे किया गया दफन।

10:40AM रॉबिनहुड, मुख्तार अंसारी गरीबों का मसीहा था..समाजवादी पार्टी के एक विधायक ने पांच बार के पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को लेकर कहा कि वह एक “रॉबिनहुड” और “गरीबों के मसीहा” थे, सपा विधायक महेंद्र नाथ का बयान।
मीडिया को बताते हुए उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री पर पचासों-सैकड़ों मुकदमें हैं..। उन्हें पहले माफिया कहिए।मुख्तार अंसारी को बांदा जेल में दिल का दौरा हुआ था, जिसके बाद वह अस्पताल में मर गया था।

10:20 AM मुख्तार अंसारी के पुत्र छोटे बेटे उमर अंसारी के साथ उसकी आखिरी तस्वीर “मुच्छों को ताव देकर अलविदा करता बेटा”

MUKHTAR ANSARI

10:10 Am: जनाजे मे उमड़ी भीड़, जो बताता है कि बाहुबली मुख्तार अपने क्षेत्र के लोगों के लिए एक मसीहा था और उसकी मौत के जानने ने ये साबित कर दिया

 

10:00 AMमुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की हत्या कर दी गई है। इसमें बहुत सावधानी बरती जा रही है। बहुत अधिक सुरक्षा बल लगाए गए हैं। जनसभा से पहले मुख्तार अंसारी के भतीजे और सपा विधायक मोहम्मद सुहैब अंसारी ने लोगों से मर्यादा का पालन करने की अपील की है। उनका कहना था कि सभी को उन्हें देखने का अवसर मिलेगा।

Mukhtar Ansari :कहाँ दफ़्न होगा मुख़्तार का शव और क्या बेटे अब्बास को शामिल होने की आज्ञा देगा सुप्रीम कोर्ट?

मुख्तार अंसारी के घर के “फाटक” में मीडियाकर्मियों को भीड़ ने दौड़ा दिया। मीडियाकर्मियों ने भागकर बच निकला। मुख्तार के समर्थकों ने पुलिसकर्मियों से भी हाथापाई की।

 

Exit mobile version