Mukhtar Ansari Death : Postmortem से पहले पंचनामा, पांच डॉक्टरों का पैनल करेंगे शव का निरीक्षण

मौत को लेकर उत्पन्न विभिन्न आशंकों के चलते परिवार के सामने उसका Postmortem होगा।

लखनऊ। उत्तरप्रदेश का माफिया डॉन मुख्तार अंसारी का गुरुवार को कार्डियक अरेस्ट के कारण इंतकाल हो गया था। जिसके बाद उसके मौत को लेकर उत्पन्न विभिन्न आशंकों के चलते परिवार के सामने उसका Postmortem होगा। फिर उसके बाद मुख्तार का शव बेटे उमर अंसारी को सौंप दिया जाएगा। गौरतलब है कि बांदा जेल में कल शाम अचानक तबीयत बिगड़ने से उन्हें बांदा मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए ले जाया गया इस दौरान उसकी मौत हो गई।

Postmortem पंचनामे पर हस्ताक्षर

माफिया मुख्तार अंसारी के मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया जा रहा है।जिसकी जांच के लिए बांदा मेडिकल कॉलेज में अंसारी के के शव का पोस्टमार्टम की जा रही है। इससे पहले परिवार के लोगों और वकील ने शव के पोस्टमार्टम पंचनामे पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।जिसके बाद डॉक्टरों का पैनल परिवार के सामने उनका पोस्टमार्टम किया और मुख्तार का शव उनके बेटे उमर अंसारी को सौंप दिया गया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पहले कुछ नही कहा जा सकता : मुख्तार के वकील

वहीं मामले को लेकर कृष्णानंद राय हत्या मामले में मुख्तार के वकील दीपक शर्मा ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि मीडिया और सरकार का कहना है कि उनकी कार्डियर अरेस्ट से मौत हुई है मगर Postmortem रिपोर्ट से पहले हम कुछ नहीं कह सकते। प्रथमदृष्टया यह दिल का दौरा मौत की असली वजह नहीं लगती है।

Exit mobile version