Mukhtar Ansari : माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की मौत को लेकर हाल ही में मजिस्ट्रियल जांच में कुछ चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पता चला है कि उनकी मौत जहर से हुई थी या फिर हार्ट अटैक के कारण, इस खुलासे ने पूरे मामले को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं और यह खबर सुर्खियों में आ गई है.
हार्ट अटैक से हुई थी मौत
बताया जा रहा है, कि माफिया मुख्तार अंसारी Mukhtar Ansari की मौत हार्ट अटैक से हुई थी नाकि जहर देने से, मजिस्ट्रियल जांच में इसका खुलासा किया गया है.
परिजनों ने लगाया था जहर देने का आरोप
बांदा जिला प्रशासन ने रिपोर्ट शासन को भेजी है. बता दें, कि बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की 28 मार्च के दिन इलाज के दौरान मौत हो गई थी. जिसके बाद माफिया मुख्तार अंसारी के परिजनों ने उन्हें जेल में जहर देने का आरोप लगाया था.
100 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज
बता दें, कि लखनऊ भेजी गई बिसरा रिपोर्ट में जहर की पुष्टि नही हुई थी. वहीं, एडीएम राजेश कुमार ने लगभग 5 महिने जांच करने के बाद शासन को रिपोर्ट भेजी है. जेल अधिकारियों और डॉक्टर सहित 100 से ज्यादा लोगों के बयान लिए थे. सीसीटीवी फुटेज बैरक जांच के अलावा खाने की जांच रिपोर्ट का भी स्टडी भी की थी.