Mukhtar Ansari: उमर से मिलने के बाद औवैसी ने कहा- “तुम्हारे लिए मूसा जरूर आएगा…. तुम फिरौनों को जवाब..”

मुख्तार अंसारी के परिवार से मिलकर ओवैसी ने किया पोस्ट, कहा- ‘तुम हो फिरौन, तो मूसा भी जरूर आएगा…

Mukhtar Ansari

Mukhtar Ansari: अंसारी (Mukhtar Ansari) की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश में सियासत तेज होती नजर आती है। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी रविवार की रात मुख्तार के पैतृक गांव ग़ाज़ीपुर में उसके परिवार से मिलने गए हैं। जहां ओवैसी ने अपने परिवार से मुलाकात की और उनकी शादी की। AIMIM प्रमुख ने इस सम्मेलन का पूरा वीडियो X सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर किया।

Mukhtar Ansari: मौत की न्यायिक जांच के आदेश, अब सामने आएगा मौत का सच?

ओवैसी ने मुख्तार के परिवार से मिलने का वीडियो शेयर करते हुए कहा, “आज मरहूम #मुख्तार_अंसारी के घर #गाजीपुर जाकर उनके खानदान को पुरसा दिया, इस मुश्किल वक्त में हम उनके खानदान, समर्थक और चाहने वालों के साथ खड़े हैं।” तुम हो फिरौन तो मूसा भी होगा; इंशा अल्लाह, इन अंधेरों का जिगर चीरकर नूर आएगा।”

Mukhtar Ansari: माया, मुलायम और कांशीराम से कैसे थे सम्बन्ध, क्यों उनके लिए मसीहा था मुख़्तार?

क्या हुआ था मुख्तार अंसारी को 

याद रखें कि उत्तर प्रदेश के बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की बीमारी बीते गुरुवार को बिगड़ गई थी, इसलिए उसे बांदा जिला जेल से रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां वह दिल का दौरा पड़ने से मर गया। मुख्तार के परिवार ने इस पूरे मामले के पीछे सरकार और जेल अधिकारियों पर आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि मुख्तार को जेल में हल्का जहर दिया गया था। जो उसने भी शिकायत की थी। अस्पताल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, अंसारी की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई थी।

क्यों यूपी में हैं ओवैसी ?

दरअसल असहदुद्दीन ओवैसी कल उत्तर प्रदेश में 2024 के लोकसभा चुनावों के तैयारी करने के लिए और अपना दल कमेरवादी की अध्यक्ष पल्लवी पटेल से मिलने और यूपी में अपने गठबंधन का औपचारिक ऐलान करने और सीटों की पर चर्चा करने गए थे। आपको बात दें कि इससे पहले पल्लवी पटेल का यूपी में समाजवादी पार्टी से गठबंधन था जहां सीटों के बंटवारे को लेकर दोनों दलों का गठबंधन टूट गया।

 

 

Exit mobile version