Mumbai Police : एक फोन चोर को उसी के ढंग में पुलिस वाले ने पहुंचाया सलाखों के पीछें

मुंबई के पुलिस अमोल कांबले के एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है जिसमें उनका चोर को पकड़ने का बहतरीन अंदाज़ सभी को काफी पसंद आ रहा है।

Noel Robinson, Mumbai Police, Viral Video

Mumbai Police : मुंबई पुलिस अमोल कांबले के एक वीडियो से सोशल मीडिया पर लोगों के भीतर एक गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने चोर को पकड़ने के एक अनोखे तरीके को सभी के सामने प्रस्तुत किया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

इस वक्त मुंबई के एक पुलिस कर्मी सभी के बीच एक चर्चा का विषय बने हुए हैं। उनका नाम है अमोल कांबले जिन्हें ‘डांसिंग कॉप’ के नाम से भी जाना जाता है। हाल ही में सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सामने आया है जो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे अपने निक नेम के मीनिंग को अच्छी तरह से साबित करते हुए दिखाई दे रहें हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि वे बड़े ही अतरंगी अंदाज़ में एक फोन चोर को पकड़ते हैं और उसे थाने ले जाते हैं।

मुंबई के पुलिस कर्मी अमोल कांबले एक जाबज़ पुलिस अफसर होने के साथ साथ एक कमाल के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी हैं। जो अपने इंस्टाग्राम रील्स को लेकर काफी फेमस हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर उनके डांस वीडियोज़ वायरल होते ही रहते हैं।

ये भी पढ़ें : Prajwal Revanna के खिलाफ जारी हुआ अरेस्ट वारंट, कोर्ट ने SIT को दी इजाजत

हाल ही के उनके वायरल वीडियो में वे टिकटोक स्टार Noel Robinson के साथ डांस करते हुए नज़र आ रहे हैं। नोएल सड़क किनारे एक शख्स का फोन छीनकर भागने की कोशिश करते हैं, लेकिन उतने में फिर वहां पर अमोल आ जाते हैं। उसी वक्त नोयल Calm Down गाने पर डांस करने लगते हैं। सके साथ ही उनके सामने खड़े अमोल भी उन्हें डांस में कड़ी टक्कर देते हुए दिखाई देते हैं। और फिर वो डास करते करते नोएल को खींचते हैं और नचा नचाकर पुलिस थाने ले जाते हैं।

Exit mobile version