मुंबई पुलिस को लॉरेंस गैंग की तरफ से आया धमकी भरा कॉल

Mumbai, Salman Khan

नई दिल्ली : हाल ही में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को एक फ्रॉड फोन कॉल आया जिससे पूरे थाने में हड़कंप मच गया। दरअसल, एक लड़के ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कॉल आया जिसमें वो कहने लगा कि लॉरेंस का एक आदमी वहां आकर एक बड़ी घटना को अंजाम देने वाला है इसके बाद पुलि ने तुरंत उस अनजान कॉलर की तहकीकात करनी शुरु कर दी और कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने उस अज्ञात कॉलर को पकड़ ही लिया। पुलिस ने उसे अपनी हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है।

लॉरेंस गैंग के नाम पर की डराने की कोशिश

देखा गया है कि जिस दिन से बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर से फायरिंग की खबर सामने आई है उसी के बाद से ही हर दिन इस केस में कोई न कोई मोड़ तो आ ही रहा है और रोज़ कुछ न कुछ खुलासे ज़रूर हो रहे हैं। ऐसे ही एक और खुलासा सामने आया है। मुंबई पुलिस की ताज़ा जानकारी के मुताबिक

ये भी पढ़ें : बिना डिंपल यादव के अकेले प्रचार करते हुए मां के लिए चुनाव जीत रही अदिति

सलमान के घर के बाहर फायरिंग से पहले मुंबई पुलिस को एक फोन कॉल आया था पुलिस (Mumbai Police) ने बताया कि इस घटना से पहले उनके पास एक चेतावनी भरा कॉल किया गया था। जिसमें कॉल करने वाले शख्स ने कहा था कि लॉरेंस गैंग का एक आदमी मुंबई आकर एक बड़ी घटना को अंजाम देने वाला है। ये फोन कॉल पुलिस कंट्रोल रूम में या था जिसके बाद कंट्रोल रूम ने तुरंत मुंबई पुलिस को इस बात की जानकारी दी थी और सुरक्षा बनाए रखने के लिए कहा गया था फिर पुलिस पूरी तरह सतर्क भी हो गई थी लेकिन इसके बावजूद भी कैसे उस दोनों बाइकरों की फायरिंग करने की हिम्मत हो गई। इस वक्त मुंबई पुलिस की कार्यवाही को लेकर ये एक बड़ा सवाल है

पुलिस को की गई थी डराने की कोशिश

सलमान के घर हुई इस घटना के बाद उन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था। और फिर जब पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि हमने पुलिस को डराने के लिए कॉल किया था। उन्होंने बताया कि इस पूरी घटना को अंजाम देने के लिए उन्हें चार लाख रुपये की सुपारी मिली थी

Exit mobile version