Muslim MPs: अब कितने मुस्लिम सांसद हैं? कांग्रेस, बीजेपी सहित सभी पार्टियों के आंकड़े जानें

Muslim MPs: देश भर से 24 मुस्लिम प्रत्याशी इस वर्ष हुए 18वें लोकसभा चुनाव में विजयी हुए हैं। पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में ये आंकड़ा कम है। 2019 के लोकसभा चुनाव में देश भर से 26 मुस्लिम उम्मीदवारों ने जीत हासिल की।

Muslim MPs: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आ चुके हैं। इन परिणामों में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है, लेकिन एनडीए (NDA) के पास गठबंधन के मामले में बहुमत की संख्या है। आज एनडीए की तीसरी बार सरकार बनेगी। इस अवधि में नरेंद्र मोदी अपनी तीसरी पीएम शपथ लेंगे। हम चुनाव के नतीजों पर वापस जाकर देखते हैं कि कितने मुस्लिम उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। हम यह भी जानने की कोशिश करेंगे कि किस दल से कितने मुसलमान सांसद चुने गए हैं।

पिछले तीन बार हुए लोकसभा चुनावों के आंकड़े

देश भर से 24 मुस्लिम प्रत्याशी इस वर्ष हुए 18वें लोकसभा चुनाव में विजयी हुए हैं। पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में ये आंकड़ा कम है। 2019 के लोकसभा चुनाव में देश भर से 26 मुस्लिम उम्मीदवारों ने जीत हासिल की। इस बार के आंकड़ों में पिछली बार से दो सांसद कम चुने गए हैं। हां, 2014 की तुलना में इस बार एक मुस्लिम सांसद अधिक है। 2014 के लोकसभा चुनाव में 23 मुस्लिम उम्मीदवारों ने जीत हासिल की। 2024 के लोकसभा चुनाव में 78 मुस्लिम प्रत्याशी थे। वहीं, 2019 के लोकसभा चुनाव में इनकी संख्या 115 थी।

Muslim MP

किन मुस्लिम उम्मीदवार जीते हैं?

24 मुस्लिम विजेताओं में से 21 इंडिया ब्लॉक से हैं। बाकी के तीन दल एनडीए या इंडिया ब्लॉक से नहीं जुड़े हैं। एनडीए के मुस्लिम उम्मीदवार जीतकर नहीं आए हैं। India Block में, कांग्रेस के टिकट पर सबसे अधिक आठ मुस्लिम सांसद जीते हैं। TMC, जिसमें इस बार पांच मुस्लिम सांसद हैं, दूसरे स्थान पर है। तीसरे स्थान पर समाजवादी पार्टी है, जिसमें चार सांसद मुस्लिम हैं। इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग चौथे स्थान पर है, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग चौथे स्थान पर है, जिसमें तीन मुस्लिम सांसद हैं। कई पार्टियां एकमात्र मुस्लिम सांसद भी रखती हैं। इनमें असदुद्दीन ओवैसी वाली AIMIM और अब्दुल्लाह परिवार वाली नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) शामिल हैं। एक मुस्लिम सांसद हैं। साथ ही दो मुस्लिम निर्दलीय सांसद विजयी हुए हैं। इनमें बारामूला में विजेता इंजीनियर राशिद और लद्दाख में विजेता मोहम्मद हनीफा शामिल हैं।

दिग्विजय सिंह की हार पूर्व सरपंच को पड़ी भारी, कराना पड़ गया मुंडन

Exit mobile version