Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में रविवार रात कांवड़ियों ने जमकर हंगामा किया। दरअसल, दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे 58 पर कांवड़ियों ने एक कार सवार को पीटा और तोड़फोड़ की। गुस्साए कांवड़ियों ने कहा कि एक कार सवार ने उनमें से एक को टक्कर मार दी थी। बाद में, एनएच-58 पर कांवड़ियों ने हंगामा करते हुए कार सवार को पीटा और कार में तोड़फोड़ कर सड़क जाम करने की कोशिश की। सूचना प्राप्त होने पर वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने कांवड़ियों को बहुत मुश्किल से शांत कराया।
क्या है पिटाई करने वाले कांवड़ियों का आरोप
यह घटना Muzaffarnagar जिले के छपार थाना क्षेत्र के दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे 58 की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही सीओ सदर राजू साहू पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित कांवड़ियों को शांत कराया। बताया जा रहा है कि कांवड़ियों का आरोप है कि उनके एक साथी कांवड़िए ने उन्हें टक्कर मार दी थी, जिसके बाद इन कांवड़ियों ने हाईवे पर जमकर हंगामा किया। इस घटना से जुड़े वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह कांवड़िए कार सवार की पिटाई कर रहे हैं और किस तरह कार में तोड़फोड़ कर रहे हैं। घटना के दौरान मौके पर दो पुलिसकर्मी भी मौजूद थे लेकिन कांवड़ियों की भीड़ के आगे वे बिल्कुल बेबस खड़े रहे।
Do these Kanwaria have a license to kill? They are an uncivilized and uncouth group of rogues who are out to terrify people.
See Kanwariyas creating a riot in Muzaffarnagar last night. The cars were damaged, and the car riders were pulled out of the restaurant and beaten. And… pic.twitter.com/P8OFbGUvpg
— Darab Farooqui (@darab_farooqui) July 22, 2024
मुख्य बातें:
- Muzaffarnagar के दिल्ली-देहरादून NH-58 पर रविवार रात कांवड़ियों ने एक कार सवार की जमकर पिटाई की और उसकी गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी।
- आरोप है कि कार सवार ने एक कांवड़िए को टक्कर मार दी थी।
- घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कांवड़ियों को समझाकर मामला शांत कराया।
- सीओ सदर राजू साहू ने बताया कि कावड़ियों ने कार सवार को रोककर मारपीट की और गाड़ी में तोड़फोड़ की।
- उन्होंने यह भी बताया कि कावड़िया घायल नहीं हुआ है और उसकी कांवड़ भी खंडित नहीं हुई है।
- फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
घटना के बारे में क्या बोले मुजफ्फरनगर सीओ
इस घटना के बारे में अधिक जानकारी देते हुए सीओ सदर राजू साहू ने बताया कि यह थाना छपार के बजहेरी का कट है, जहां पुलिस को सूचना मिली कि कुछ कांवड़िए लक्ष्मी फूड प्लाजा के पास किसी को रोककर उसकी पिटाई कर रहे हैं। इस सूचना पर थाने की पुलिस तत्काल यहां पहुंची। जहां (Muzaffarnagar) एक कांवड़िए ने बताया कि उसकी गाड़ी को एक चार पहिया वाहन ने छू लिया है, जिसके बाद कांवड़ियों ने ओवरटेक कर लक्ष्मी ढाबा के पास उसे रोक लिया और उसकी पिटाई कर दी और इस दौरान कांवड़िए यह नहीं बता पाए कि कांवड़ किसकी टूटी है। हालांकि अंत में उन्होंने बातचीत के दौरान इस बात की पुष्टि की कि कांवड़ नहीं टूटी है और वे अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए।
In #UttarPradesh's #Muzaffarnagar, #Kanwarias vandalised a car and a dhaba and beat up the car driver inside the dhaba.#KanwarYatra pic.twitter.com/IhvOPvWqRo
— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) July 21, 2024
सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है
फिलहाल सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है, जिसके बाद मामले में आगे की कार्रवाई की बात कही गई है। इस घटना के दौरान गश्त पर रहे दो पुलिसकर्मियों ने पूरे मामले की जानकारी दी थी, हम अभी सहयोग के लिए पहुंचे हैं और पता लगा रहे हैं, जल्द ही सब कुछ साफ हो जाएगा। इसमें कोई (Muzaffarnagar) कावड़िया घायल नहीं हुआ, सभी कावड़िया सुरक्षित हैं और उनकी कावड़ नहीं टूटी है, सभी अपने गंतव्य की ओर आगे बढ़ गए हैं। लक्ष्मी फूड प्लाजा के मालिक प्रदीप ने बताया कि सभी लोग यहां पर चाय पी रहे थे। कोई साइड आदि उनके साथ फंस गई थी, तो उन्होंने फोन करके गाड़ियों को रोक लिया, गाड़ी फंसने के बाद उन्होंने उस गाड़ी को पकड़ लिया और पकड़ने के बाद उन्होंने उसके साथ मारपीट की और गाड़ी में तोड़फोड़ की।