तनुश्री के लगाए गए आरोपों पर Nana Patekar ने किया सच का खुलासा, जानें 2 साल बाद क्या कहा ?

बॉलीवुड एक्टर नाना पाठेकर के ऊपर मी टू मूवमेंट के दौरान एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने यौन शोषण करने की कोशिश करने का आरोप लगाया था जिस पर अब नाना पाठेकर का बयान सामने आया है।

Nana Patekar,Tanushree Dutta,Me too,Horn Ok Pleassss, Nana Patekar On Tanushree Allegations

नई दिल्ली : साल 2018 में ‘मी टू’ मूवमेंट के दौरान कई एक्ट्रेसेस ने अपने साथ हुए शारीरिक शोषण के बारे में खुलकर बात की थी। उस समय कई एक्टर्स और डायरेक्टर्स पर आरोप लगे थे। तनुश्री दत्ता भी उन लोगों में शामिल थीं, जिन्होंने नाना पाटेकर (Nana Patekar) पर शोषण का आरोप लगाया था। फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ में नाना पाटेकर और तनुश्री ने एक साथ काम किया था। अब, कई सालों बाद, नाना पाटेकर ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और अपना पक्ष रखा है।

ऐसा कुछ हुआ ही नहीं…’ – नाना पाठेकर

हाल ही में द लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में नाना पाटेकर (Nana Patekar) ने कहा, “मुझे पता था कि ये सब झूठ है, इसलिए मुझे गुस्सा नहीं आया। जब सब झूठ था तो गुस्सा क्यों आता? ये सब पुरानी बातें हो चुकी हैं, हम उनके बारे में क्या बात करेंगे। सच तो सब जानते थे, जब ऐसा कुछ हुआ ही नहीं तो मैं क्या कहता? मैंने कुछ नहीं किया, यह सच मैं जानता हूं।”

ये भी पढ़ें : यूपी कर्मचारियों के लिए आई बड़ी खुश खबरी, पांचवे वेतनमान वालों का बढ़ाया गया महंगाई भत्ता  

तनुश्री ने क्या लगाया था आरोप ?

तनुश्री दत्ता ने 2018 में नाना पाटेकर(Nana Patekar), कोरियोग्राफर गणेश आचार्य और डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री पर आरोप लगाया था कि उन्होंने एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके साथ गलत व्यवहार किया। तनुश्री ने बताया था कि 2008 में फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के एक गाने की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर ने उनका यौन शोषण करने की कोशिश की थी। उन्होंने यह भी कहा था कि उस समय गाना केवल एक एक्टर के साथ शूट होना था, फिर भी नाना पाटेकर सेट पर मौजूद रहते थे।

Exit mobile version