Naxals Encounter : छत्तीसगढ़ में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बस्तर सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 29 नक्सली ढेर

Naxals Encounter: Police gets big success in Chhattisgarh, 18 Naxalites killed in encounter with Bastar security forces

नई दिल्ली। ( Naxals Encounter )छत्तीसगढ़ के कांकेर में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जहां सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में पुलिस ने 18 नक्सलीयों को ढेर कर दिया। वहीं इस मुठभेड़ में पुलिस के तीन जवान भी घायल हो गए।

Naxals Encounter : पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी

घटना को लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस ने बताया कि छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में पड़ने वाले कांकेर में आज सुरक्षा बलों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें सुरक्षाबलों ने 18 नक्सलियों को ढेर कर दिया। वहीं इस मुठभेड़ में तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर) पीपी सुंदरराज ने बताया कि कांकेर के छोटेबेठिया में मुठभेड़ स्थल से अब तक 29 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। बड़ी संख्या में हथियार बरामद किए गए हैं और सर्च ऑपरेशन जारी है।

खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा अभियान

पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि इसे क्षेत्र में सबसे बड़े नक्सल विरोधी अभियानों में से एक के रूप में देखा जा सकता है। खुफिया जानकारी के आधार पर नक्सली शंकर, ललिता, राजू की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद 16 अप्रैल, 2024 को बीनागुंडा, पीएस छोटेबेटिया, कांकेर और छत्तीसगढ़ के सामान्य क्षेत्र में बीएसएफ (सीओबी छोटेबेटिया) और डीआरजी की टीमों द्वारा एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था।

Naxals Encounter :  सुरक्षाबलों के तीन जवान घायल

पुलिस ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान बीएसएफ ऑपरेशन पार्टी पर नक्सली कैडरों ने गोलीबारी की, और बीएसएफ सैनिकों ने उनके खिलाफ प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की गई । इस दौरान गोलीबारी में बीएसएफ के एक जवान के पैर में गोली लग गई। हालांकि गोली निकाले जाने के बाद वह खतरे से बाहर है। अभी कुल तीन जवान घायल हैं। घटनास्थल से सात एके सीरीज राइफलें और तीन लाइट मशीन गन बरामद की गई हैं।

Exit mobile version