Election: बीजेपी की जीत पर एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले, हार-जीत होती रहती है…

सुप्रिया सुले photo

नई दिल्ली। देश के 4 राज्यों के चुनावी नतीजे आज आ रहे हैं. इन नतीजों में बीजेपी बहुमत से सरकार बनाते हुए दिख रही है. इसी बीच एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने नतीजों को लेकर अपनी राय रखी है. उन्होंने कहा है कि चुनाव में हार जीत होती रहती है. बता दें कि एनसीपी पार्टी कांग्रेस के नेतृत्व वाली इंडिया गठबंधन दल का हिस्सा है. वहीं पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष ने चुनाव नीतजों के बाद इंडिया गठबंधन दल की बैठक को बुलाई थी.

यह भी पढ़े – Election: तीन बड़े राज्यों में आते हुए दिखाई दे रही है बीजेपी, जबकि के एक में कांग्रेस

विधानसभा और लोकसभा बिल्कुल अलग

एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि ये कोई लिटमस टेस्ट नहीं है, पिछली बार साल 2019 में राजस्थान और मध्य प्रदेश दोनों राज्यों में कांग्रेस की जीत हुई थी, लेकिन लोकसभा चुनाव नतीजा इससे अलग आया. दरअसल लोकसभा और विधानसभा के चुनाव काफी अलग होते हैं. जैसी लड़ाई होगी उसी हिसाब से पता चलेगा कि लोकसभा में आगे क्या होने वाला है. लड़ाई में मेहनत होती रहेगी, हार-जीत तो होती रहती है.

कांग्रेस ने बुलाई INDIA गठबंधन की बैठक

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 6 दिसंबर को INDIA गठबंधन की बैठक बुलाई है. इससे पहले भी खड़गे ने साफ किया था कि 5 राज्यों मे चुनाव नतीजे आने के बाद विपक्षी गठबंधन की बैठक बुलाई जाएगी. जिसके चलते इस बैठक उसी से टटोला जा रहा हैं इस बैठक के अंदर सीटों के बंटवारे से लेकर गठबंधन के संयोजक के नाम समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा होगी. लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी और पीएम मोदी का मुकाबला करने के लिए कांग्रेस, टीएमसी, राजद, जदयू, आप, सपा, डीएमके समेत 26 विपक्षी दल एक साथ आए हैं.

यह भी देखें- Election Results LIVE: Chhattisgarh में इस बार किसकी बनेगी सरकार? देखिए सबसे बड़ा ओपिनियन |BJP

Exit mobile version