नई दिल्ली : लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election 2024) को लेकर सभी राजनीतिक दलों में मची इस होड़ के बीच बिहार से एक बड़ी खबर सामने आई है। बिहार की खगड़िया सीट से LJP सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने टिकट न मिलने की वजह से NDA के खिलाफ एक बड़ा फैसला लेकर RJD का दामन थाम लिया है। अपने इस फैसले के बाद वे राजद के प्रदेश कार्यालय पहुंचे और उन्होंने पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की मौजूदगी में उनको पार्टी की सदस्यता दिलाई गई।
टिकट न मिलने पर चिराग पासवान के लिए खड़ी की मुसीबत
दरअसल, महबूब अली कैसर पशुपति पारस की पार्टी लोक जनशक्ति (LJP) का हिस्सा थे अब उन्होंने लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election 2024) में सीट न दिए जाने पर लोजपा प्रमुख चिराग पासवान के खिलाफ एक तीखी चाल चलके पार्टी के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। और वे अब INDI गुट में शामिल RJD पार्टी में शामिल हो गए हैं इस पार्टी की ओर से वे अब महागठबंधन का प्रचार करते नज़र आएंगे।
ये भी पढ़ें : हेमा मालिनी को लेकर जयंत चौधरी ने कहा- “मैंने बचपन से ही बहुत बड़ा..”
आपको बता दें कि, इससे पहले एनडीए में सीट बंटवारे तनाकसी चल रही थी इसके चलते महबूब कैसर ने चिराग पासवान से मुलाकात की थी, जहां उन्होंने अपनी निष्ठा जताई थी। और वहीं कैसर ने पार्टी से आखिरी बार टिकट मिलने की उम्मीद जताई थी। लेकिन बदकिस्मती से उन्हें टिकट मिला ही नहीं। पार्टी की ओर से महबूब अली कैसर को टिकट नहीं दिया गया। जिसके बाद हालांकि, चिराग पासवान ने खगड़िया से एक नए उम्मीद्वार को पेश कर दिया। और इसके बाद ही महबूब कैसर ने अपनी राजनीतिक राह तय करने का मन बनाया और लोजपा-रामविलास से अलग हो गए। जिसके बाद उन्होंने RJD में आकर तेजस्वी यादव का हाथ थाम लिया।