NEET paper leak scam 2024: NEET कॉउंसलिंग कैंसिल करने ले साथ ही केंद्र और एंटीए पर सख्त सुप्रीम कोर्ट

NEET paper leak scam 2024: NEET पेपर लीक मामले सुप्रीम कोर्ट में चल रहे हैं। कोर्ट ने नीट काउसलिंग को रोकने की अपील को फिर से खारिज कर दिया है। फिर भी, परीक्षा को रद्द करने के बारे में सुनवाई जारी है।

NEET paper leak scam 2024: NEET UG 2024 परीक्षा में हुई अनियमितताओं के बाद छात्रों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट NEET paper में लगातार सुनवाई हो रही है. छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने NEET UG 2024 परीक्षा में हुई धांधली को लेकर केंद्र सरकार और NTA को नोटिस भी जारी किया है. मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ‘हम समझते हैं कि यह एक गंभीर मामला है.’ सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ‘राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी और अन्य याचिकाकर्ताओं द्वारा दायर याचिकाओं पर 8 जुलाई को सुनवाई की जाएगी.

फिलहाल काउंसलिंग नहीं रोकी जाएगी.’ आपको बता दें कि सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट की दो बेंच के जज ने कहा कि ‘अगर हम भविष्य में परीक्षा रद्द करते हैं, तो काउंसलिंग भी रद्द कर दी जाएगी.’ अब सुप्रीम कोर्ट उन आठ याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है, जो विभिन्न छात्रों द्वारा दायर की गई हैं. इन 8 अन्य याचिकाओं में NEET परीक्षा में विभिन्न अनियमितताओं का हवाला देते हुए परीक्षा रद्द करने, सीबीआई/कोर्ट की निगरानी में विशेषज्ञ समिति से जांच कराने की मांग की गई है. 8 जुलाई को इन याचिकाओं और अन्य लंबित याचिकाओं पर सुनवाई होगी।

NEET paper

सुप्रीम कोर्ट से NTA को नोटिस 

इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है। वकील ने बताया कि NTA ने चार ट्रांसफर पिटीशन दाखिल की हैं। NEET काउंसलिंग पर एक बार फिर से रोक लगाने से कोर्ट ने इनकार कर दिया है, और NTA की चार याचिकाओं पर सिर्फ सात SC ने नोटिस भेजा है। परीक्षा में 1563 विद्यार्थियों को ग्रेस मार्क्स और 67 विद्यार्थियों को 720 अंक दिए जाने पर छात्रों में बहस हुई। विद्यार्थी इसका लगातार विरोध कर रहे हैं।

NEET EXAM 2024 : क्या NEET और NET का है आपसी कनैक्शन, प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार को सवालों के घेरे में लाकर खड़ा किया

क्या NEET paper परीक्षा रद्द कर दी जाएगी?

11 जून को कोर्ट ने काउसलिंग रोकने की अपील को खारिज कर दिया। परीक्षा रद्द करने की मांग पर फिलहाल सुनवाई जारी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर NEET पेपर लीक और धांधली के आरोप सही हैं, तो हम परीक्षा को रद्द कर सकते हैं। कोर्ट ने परीक्षा रद्द कर दी, इसलिए कॉउन्सलिंग भी रद्द हो जाएगा।

8 जुलाई को अगली सुनवाई होगी

NTA ने SC से NEET से जुड़ी याचिकाओं की सुनवाई के लिए अनुरोध किया है। NTA की याचिकाओं पर SC ने विभिन्न हाईकोर्टों में इस मामले को याचिका दायर करने वालों को बताया कि 8 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई का अंतिम दिन है।

छात्रों के वकील ने कहा

नीट यूजी मामलों में हाईकोर्ट में चल रहे सभी मामलों पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है और नोटिस जारी किया है। साथ ही, विद्यार्थियों के वकील ने कहा कि ये विद्यार्थी मेघालय केंद्र में उपस्थित हुए, 45 मिनट गंवाए और 1563 विद्यार्थियों में शामिल होना चाहिए। ताकि वे भी एक बार फिर परीक्षा दे सकें। SC ने कहा कि संघ और NTA को उत्तर देना चाहिए था।8 जुलाई को अगली सुनवाई होगी।

Exit mobile version