आम आदमी पार्टी के सभी सांसद, विधायक और पार्षद आज सुबह 10 बजे जंतर मंतर पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. यह सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में होने से पहले होगी। साथ ही, सूचना मिली है कि आम आदमी पार्टी कल 19 जून को पूरे देश में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी।
अभ्यार्थियों को पूछताछ के लिए फोन किया
पेपर लीक मामले में बिहार में EOU भी एक्शन में है। वहीं आज सभी उम्मीदवारों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। NEET-UG सभी लोगों से आज सुबह 10 बजे पूछताछ की जाएगी, साथ ही उनके अभिभावकों को भी बुलाया गया है। यह सुनिश्चित करें कि आरोपियों को बुलाया गया व्यक्ति के रोल नंबर और एडमिट कार्ड मिले हैं।
पेपर से एक दिन पूर्व रटा गया उत्तर
साथ ही, चार प्रमुख आरोपियों को बिहार पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसमें से एक ने बताया कि अभ्यर्थियों से 30 से 40 लाख रुपये की रकम ली गई है। परीक्षा से ठीक एक दिन पहले प्रश्नपत्र और आंसर रटाए गए, और 5 मई को पेपर में वही सवाल था।
IGI Airport : दिल्ली एयरपोर्ट पर अचानक बत्ती गुल होने से मची अफरातफरी
पुलिस को बैक डेट चेक मिले
बिहार पुलिस को बैक डेट के छह चेक मिले हैं, जिनका विश् वास है कि वे सॉल्वर गैंग को पेपर लिक करवाने के लिए दिए गए थे। वहीं पुलिस भी बैंक अकाउंट होल्डर का पता लगा रही है। इन सबके बीच, सवाल उस इंजीनियर को उठाता है जिसने डॉक्टर के एंट्रेंस टेस्ट का चीट कोड किया है।