NEET UG Result 2024: NEET UG परीक्षा रद्द मामले पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई जारी, कोर्ट ने काउंसलिंग पर नही लगाई रोक

NEET UG Result 2024

NEET UG Result 2024: नीट यूजी 2024 के कई टॉपर्स को लेकर इस समय काफी चर्चा हो रही है। परीक्षा को दोबारा कराने की मांग जोर पकड़ रही है। हाल ही में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के अधिकारियों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि परीक्षा में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है।

इसके बावजूद, रिजल्ट को रद्द करने और कथित रूप से एग्जाम पेपर (NEET UG Result 2024) लीक होने पर कार्रवाई की मांग लगातार की जा रही है। परीक्षा को पुनः आयोजित कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी, जिस पर आज सुनवाई होगी।

ये भी पढ़ें : मोदी सरकार 3.0 में यूपी के सांसदों को मिला कौन सा मंत्रालय? यहां देखें लिस्ट

इस मुद्दे पर 8 जुलाई को होगी सुनवाई

नीट यूजी परीक्षा 2024 मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई को स्थगित कर दिया है, और अब इस मुद्दे पर 8 जुलाई के बाद सुनवाई होगी। इस बीच काउंसलिंग प्रक्रिया जारी रहेगी, क्योंकि कोर्ट ने काउंसलिंग पर रोक नहीं लगाई है। नीट परीक्षा 2024 में धांधली के आरोपों को लेकर कई याचिकाएं दायर की गई हैं, जिन पर आने वाले दिनों में सुनवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि नीट यूजी परीक्षा के नतीजे 4 जून को घोषित किए गए थे, जिसके बाद से ही इस पर विवाद छिड़ा हुआ है और बड़ी संख्या में उम्मीदवार परीक्षा को दोबारा आयोजित करने की मांग कर रहे हैं।

Exit mobile version