New Delhi: संजय सिंह की रिहाई से कुछ राहत के बाद भी आम आदमी पार्टी को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके बीच बीजेपी की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी को नोटिस जारी किया है. नोटिस का जवाब देने के लिए आतिशी को 6 अप्रैल शाम 5 बजे तक का समय दिया गया है. आतिशी ने आरोप लगाया था कि उन्हें बीजेपी में शामिल होने का ऑफर दिया गया था.
New Delhi: चुनाव आयोग ने AAP नेता अतिशि को भेजा नोटिस, कल शाम 5 बजे देना होगा जवाब

xr:d:DAF_k70mbAQ:193,j:8631572575419838026,t:24040506