New Love Story : पहले सीमा हैदर और अब मेहविश ने लांघा बॉर्डर, चर्चा में आई प्यार की ये नई कहानी

सीमा हैदर-सचिन और अंजू-नसरुल्लाह की प्रेम कहानी के बाद अब मेहविश-रहमान की लव स्टोरी ने भी काफी चर्चा पैदा की है। पाकिस्तान के लाहौर की रहने वाली मेहविश ने राजस्थान के चूरू के निवासी अपने प्रेमी रहमान के लिए अपना देश छोड़ दिया है।

Churu News , Mehwish-Rehman , Mehwish-Rehman Love Story , Churu Love Story , Seema Haider-Sachin Love Story
New Love Story : पाकिस्तान की सीमा हैदर और भारत के सचिन मीणा की प्रेम कहानी से आप परिचित होंगे। अब राजस्थान में एक और ऐसी ही कहानी सामने आई है। ये कहानी है पाकिस्तान की मेहविश और राजस्थान के चूरू जिले का रहमान। भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा के दोनों तरफ के इस प्रेमी युगल ने अब एक दूसरे से शादी कर ली है। इन दोनों कहानियों में कुछ समानताएं हैं, साथ ही कुछ भिन्नताएं भी हैं, लेकिन इनका उद्देश्य एक ही है—अपने प्यार को प्राप्त करना।
आपको बता दें कि, पाकिस्तान के लाहौर की निवासी मेहविश (25) ने चूरू जिले के पिथिसर गांव के रहमान (30) से विधिवत निकाह कर लिया है। उनकी मुलाकात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इमो नामक एप के माध्यम से ऑनलाइन हुई थी, जबकि सीमा हैदर और सचिन की ऑनलाइन मुलाकात पबजी गेम के जरिए हुई थी। इन ई-मुलाकातों के बाद, दोनों जोड़ें प्यार में पड़ गए। जहां सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ अवैध तरीके से नेपाल के रास्ते भारत पहुंची थी, वहीं मेहविश ने अपने दोनों बच्चों को छोड़कर विधिवत रूप से बाघा बॉर्डर के रास्ते भारत में प्रवेश किया है।

अजब गजब है प्यार की ये दास्तां

सीमा हैदर और सचिन जहां अलग-अलग धर्मों से थे, लेकिन यहां मेहविश और रहमान एक ही धर्म से संबंधित हैं। दोनों जोड़ों की प्रेम कहानी की शुरुआत ऑनलाइन मुलाकातों से हुई, लेकिन उनकी परिस्थितियां अलग रही हैं। मेहविश ने अपने पति से तलाक ले लिया है, जबकि रहमान भी अपनी पत्नी को छोड़ चुका है। दोनों के दो-दो बच्चे हैं, जबकि सीमा के चार बच्चे हैं। सीमा हैदर सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय रही हैं, जबकि मेहविश के साथ ऐसा कुछ नहीं है।

यह भी पढ़ें : राजेंद्र नगर के IAS कोचिंग सेंटर की बड़ी लापरवाही के चलते चली गई UPSC के तीन स्टूडेंट्स की जान

जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान से राजस्थान के रहमान की दुल्हन बनकर आई मेहविश ने कई साल तक ब्यूटी पार्लर का काम किया। मेहविश ने साल 2006 में पाकिस्तान के बादामी बाग के खुर्रम शहजाद से शादी की थी, लेकिन 12 साल बाद, 2018 में उनका तलाक हो गया। इस दौरान उनके दो बेटे हुए, जिनमें एक 12 साल का है और दूसरा 7 साल का। मेहविश का तलाक उनके पहले पति से 2018 में हुआ था।

 

Exit mobile version