Manish Kashyap Interview : भाजपा की कमान थामने के साथ मनीष कश्यप ने तेजस्वी को सुनाई खरी-खरी News1India के साथ बातचीत में दिखा गुस्सा

Manish Kashyap, RJD, BJP

Manish Kashyap : विख्यात यूट्यूबर मनीष कश्यप (Manish Kashyap Interview) ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होने का एलान किया है। उन्होंने बिहार के चंपारण से एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का फैसला किया है। मनीष ने दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है। इस मौके पर उन्होंने अपने बीजेपी में शामिल होने के पीछे के कारणों का भी खुलासा किया है।

तेजस्वी यादव से ज्यादा पढ़ा लिखा हूँ– मनीष कश्यप

न्यूज़वन इंडिया के एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में मनीष कश्यप से जब सवाल पूछा गया कि वो भ्रष्टाचार से लिप्त राजनीति में कैसे कदम रख रहे हैं तो इसके जवाब में उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी का हवाला देते हुए कहा कि, “जब अटल बिहारी वायपेयी चुप-चाप पत्रकारिता करते थे जब जवाहरलाल नेहरू ने राष्ट्र धर्म और पंच जन पे पाबंदी लगा दी थी तब अटल बिहारी वाजपेयी जी सिस्टम में घुंस गए थे…ऐसे ही अब अगर तेजस्वी यादव या उनकी पार्टी ने मनीष कश्यप के परेशान नहीं किया होता तो आज मनीष भी इधर-उधर माइक लेकर घूम रहा होता, इसीलिए उन्होंने मनीष पर उंगली उठाई तो मनीष ने भी उन्हें कहा कि जिस सिस्टम में तुम हो इसी सिस्टम में मनीष कश्यप भी खड़ा होकर तुम्हे जवाब देगा। इसीलिए मुझे राजनीति में आना पड़ा…मैं तेजस्वी यादव से ज्यादा पढ़ा लिखा हूं इसीलिए मुझे राजनीति में होना भी चाहिए।

बिहार के लिए लड़ूंगा और बदलाव की बात करूंगा – मनीष कश्यप

मनीष कश्यप ने तेजस्वी यादव पर तीखा तंज कसते हुए कहा कि हम बदला लेने की बात नहीं करते हैं बल्कि बम बदलाव की बात करते हैं…अगर बदला लेने की बात होती तो तेजस्वी यादव पे कबके एफआईआर कर दिए होते…मगर मैनें नहीं किया और न ही करूंगा… मैं बस बदलाव की बात करूंगा मेरा ये लक्ष्य है…सरकार बदलेगा इसीले मनीष कश्यप जेल से बाहर निकल कर आया है….

ये भी पढ़ें : भाजपा में शामिल होने के बाद, News1india के पत्रकारों से की खास बातचीत, RJD और तेजस्वी पर जमकर बोला हमला

जेल से निकलने के बाद तेजस्वी की सरकार को गिराने का था लक्ष्य

मनीष यादव ने न्यूज़ वन इंडिया की रिपोर्टर के साथ खास बातचीत के समय पूरे ताव के साथ तेजस्वी यादव को ललकारते हुए कहा कि, “पटना एयरपोर्ट पर जब कई पुलिस वालों ने मुझे चारों ओर से घेर लिया था तब मैनें पीछे मुड़कर कहा था कि, लोटके आऊंगा और वही काम करूंगा जो मुझे करना है…और लौटकर आ गया हूं…और मैं वही काम कर रहा हूं जो पहले करता था…इसके बाद मेरे बारे में कई अफवाहें फैलाई गई थी…और जब मेरी कोर्ट के सामने पेशी हुई थी तब मैनें कोर्ट में जज के सामने कहा था कि जब मैं जेल से बाहर से निकलूंगा तो सरकार बदलेगी और मनीष कश्यप निकला और सरकार बदल दिया।“

Exit mobile version