Bihar Floor Test : आज सदन में बहुमत साबित करेगी नीतीश सरकार, फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार में हलचल

Bihar Floor Test : आज सदन में बहुमत साबित करेगी नीतीश सरकार, फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार में हलचल

पटना। बिहार विधानसभा में आज नीतीश सरकार को सदन में बहुमत साबित करनी है। जिसको लेकर राज्य में राजनीतिक हलचलें तेज हो गई हैं। एक तरफ जहां बीजेपी और जेडीयू की नई एनडीए सरकार बहुमत का दावा कर रही है, वहीं दूसरी तरफ आरजेडी नेता दावा कर रहें हैं कि इस बार बिहार में ऑपरेशन लोटस पर ऑपरेशन लालटेन भारी पड़ेगा।

बिहार में खेले की उम्मीद

फ्लोर टेस्ट से पहले सभी खेमे के विधायकों को अपने अपने तरीकों से सुरक्षित किया जा रहा है। खबर है कि आरजेडी विधायकों को तेजस्वी आवास पर, बीजेपी के सभी विधायकों को पटना के होटल पाटलिपुत्र एग्जॉटिका में और जेडीयू ने अपने विधायकों को चाणक्य होटल में रखा है। ताकि विधानसभा में उसके आँकड़े सुरक्षित रहें। लेकिन सभी खेमे के कुछ विधायक अपने खेमे के संपर्क में नहीं है। जिसको लेकर अंदाजा लगाया बिहार में खेला हो सकता है।

Qatar : कतर में सजा काट रहे पूर्व भारतीय नौसैनिक रिहा, 7 भारत लौटे

आज सदन में बहुमत साबित करेगी सरकार

राज्य  विधानसभा में सत्र की शुरुआत आज सुबह 11 बजे होगी। जिसके बाद 11.30 बजे राज्यपाल विधानसभा और विधान परिषद के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करेंगे। फिर 12 बजे विधानसभा के स्पीकर को हटाने के लिए सत्ता पक्ष द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा। जिसके बाद नीतीश सरकार विधानसभा में अपना बहुमत साबित करेगी।

Exit mobile version