Entertainment News : किसी को भनक भी नहीं लगी और छोटी सरदारनी फेम एक्ट्रैस ने गुपचुप रचा ली शादी

Entertainment News : जैसाकि आप सभी जानते हैं कि एक तरफ जहां देशभर में चुनावी माहौल छाया हुआ है तो वहीं दूसरी ओर वेडिंग सीज़न भी चल रहा है और ऐसे में बॉलीवुड (Entertainment) से लेकर सीरियल तक के हसीन सितारों तक किसी न किसी की शादी का अपडेट लगातार सामने आ ही रहा है।

और इसी बीच एंटरटेनमेंट की दुनिया से एक खबर सामने आई है कि ‘छोटी सरदारनी’ फेम एक्ट्रेस ने अपनी गुपचुप शादी कर ली है। आपको बता दें कि वो एक्ट्रेस हैं छोटी सरदारनी के सीरियल में गिन्नी का किरदार निभाने वाली गितिका महेंद्रू। दरअसल, हाल ही में उनकी प्राइवेट वेडिंग की लेटेस्ट फोटोज़ और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।

Entertainment News, Choti Sardarni

ये भी पढ़ें : पंकज त्रिपाठी के परिवार पर छाए दुखों के बादल  

आपको बता दें कि, इससे पहले उनकी इस शादी की किसी को भी खबर नहीं थी और उन्होंने इससे जुड़ा कोई भी क्लू अपने फैंस को नहीं दिया है। लेकिन फिर जैसे ही उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने इस पर्सनल वेडिंग फंक्शन की पिक्स अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर की तो सारे के सारे उन्हें जानने वाले दंग ही रह गए। और उनके सभी फैंस को उनकी शादी की लेटेस्ट फोटोज़ पसंद भी आई और इसी के साथ वो काफी शॉक्ड भी दिखाई दिए।

गितिका महेंद्रू बनी मोहित वर्मा की दुल्हनिया

टीवी के पॉपुलर सीरियल छोटी सरदारनी की एक्ट्रेस गितिका महेंद्रू ने इसी महीने की 18 तारीख को मोहित वर्मा के साथ शादी रचा ली है। इन दोनों ने ही बिना किसी को बताए बस अपने-अपने परिवारवालों और करीबी दोस्तों के सामने ही इस शादी को संपन्न किया।

शादी की तस्वीरों में आप गितिका को गोल्डन कलर के चमकदार लहंगे में देख सकते हैं और वहीं दूसरी तरफ गितिका के दुल्हे राजा क्रीम कलर की शेरवानी में नज़र आ रहे हैं। दोनों ही इन तस्वीरों में काफी सुंदर लग रहे हैं। और बेहद खुश भी नज़र आ रहे हैं।

Exit mobile version