Noida News: नोएडा सेक्टर 34 के लॉजिक्स मॉल में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां

Noida

Noida News: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में स्थित Noida सेक्टर 34 के लॉजिक्स मॉल में शुक्रवार को आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं। जानकारी के अनुसार आग एक कपड़े के शोरूम में लगी थी। दमकल विभाग ने मॉल को पूरी तरह खाली कराया। ताजा जानकारी के मुताबिक, आग पर काबू पा लिया गया है और कोई जनहानि नहीं हुई है। थाना सेक्टर 24 के अंतर्गत इस मॉल में आग लगने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।

यह भी पढ़े: राहुल गांधी की सीएम योगी से मांग, “हादसे की हो जांच, पीड़ितों को मिले न्याय”

नोएडा के सीएफ़ओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे लॉजिक्स मॉल में आग लगने की सूचना मिली थी। आग मॉल के फर्स्ट फ्लोर पर स्थित एडिडास के कपड़े के शोरूम में लगी थी। मॉल में काफी धुआं हो गया था, इसलिए ग्लास को तोड़कर लोगों को बाहर निकाला गया। कोई जनहानि नहीं हुई और आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। आग पर अब पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।

Exit mobile version