नोएडा सेंट्रल जोन की पुलिस ने 10 हजार रुपये के ईनामी गैंगस्टर को गिरफ्तार कर लिया हैं ग्रेटर नोएडा हाईवे पर अडवान्ट टावर के सामने से तमंचा के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पर लूट अन्य सहित आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। थाना सेक्टर 142 को सूचना मिली कि ईनामी बदमाश थाना क्षेत्र में किसी घटना की योजना बना रहा है।सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं आपको बता दें कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका नाम अनुज निवासी ग्राम जटवाड़ा थाना कोतवाली नगर गाजियाबाद का है। पुलिस ने हिस्ट्री शीट खंगाली, तो आरोपी गैंगस्टर बदमाश निकला। वह 10 हजार रुपये का ईनामी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया।
जिसके बाद वहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 142 में लूट, गैंगस्टर की धाराओं में मुकदमा दर्ज है। टीम में थाना प्रभारी विनीत राणा , एसआई सुशील कुमार, एसआई हरेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल सचिन, कांस्टेबल विकास आदि ने गिरफ्तार किया हैं।