नोएडा से हैरान कर देने वाली वारदात सामने आ रही है। बता दें कि नोएडा के सेक्टर 30 में सुप्रीम कोर्ट की महिला रेनू सिन्हा मर्डर केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। वहीं पुलिस ने आरोपी पति को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पति के घर के स्टोर रूप में ही छुपे होने का मामला सामने आया है। आईए जानते हैं कि आखिर इस पूरी वारदात की कहानी है क्या-
जानिए वारदात की पूरी कहानी
तारीख थी 10 सितंबर 2023… जगह नोएडा सेक्टर -30 में एक D-40 कोठी है। इस कोठी में रहने वाली का नाम रेनू सिन्हा है जो कि 61 साल की है। पेशे से सुप्रीम कोर्ट में वकील थी, उनकी बहन पिछले दो दिन से फोन कर रही थी लेकिन रेनू की तरफ से कोई भी प्रक्रिया सामने नहीं आ रही थी। ऐसे में रेनू की बहन को टेशन होने लगी। जिसके बाद वह तुरंत पुलिस के पास मदद की गुहार लगाई और उन्होंने सारी बात उन्हें बताई। रेनू का पति भी फोन नहीं उठा रहा था। पुलिस ने बिना देर किए फौरन रेनू की कोठी पर पहुंची।
जब पुलिस कोठी जाच पड़ताल करने के लिए अंदर घुसी तो उसकी नजर बाथरूम में पड़ी, जिसका नाजारा देख पुलिस के भी होश उड़ गए। क्योंकि बाठरूम में रेनू का शव खून से सना हुआ था और आसपास भी खून फैला हुआ था। ये देखते ही घर में चीख पुकार मच गई। वहीं पुलिस भी सन्न रह गई। घटनास्थल पर आला-अधिकारी भी पहुंच गए और छानबीन में जुट गए। मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया कि रेनू के पति द्वारा ही उनपर हमला किया गया है।
कत्ल कर 24 घंटे तक स्टोर रूम में छुपा रहा पति
बता दें कि हत्या के बाद से रेनू का पति फरार था, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई थी। उसका कहीं पता नहीं चल रहा था। ऐसे में शक की सुई रेनू के पति पर गई। जब पुलिस इस मामले को लेकर के जांच में जुटी तो उस वक्त पति कोठी में छिपा हुआ था। पुलिस ने देर रात 3 बजे उसे बाहर निकाला। बताया गया कि वो पिछले 24 घंटे से स्टोर रूम में ही छिपा रहा। अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही हैं। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया था कि ऐसा नजर आ रहा है कि ज्यादा खून बहाने के कारण रेनू की मौत हुई है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का असली कारण सामने आएगा।