Lok Sabha Elections 2024 : अब ये कांग्रेस सांसद हुआ बीजेपी में शामिल, हरियाणा से बीजेपी के टिकट की संभावना

Now this Congress MP joins BJP, possibility of BJP ticket from Haryana अब ये कांग्रेस सांसद हुआ बीजेपी में शामिल, हरियाणा से बीजेपी के टिकट की संभावना

नई दिल्ली। कुरुक्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व सांसद नवीन जिंदल का कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया। पूर्व सांसद ने कांग्रेस का दामन छोड़ BJP में शामिल हो गए। जिसके बाद अंदाजा लगाया गया जा रहा वो एक बार फिर कुरुक्षेत्र से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।

आज हो सकती हैं बीजेपी की पाँचवी सूची जारी

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बीजेपी अपने उम्मीदवारों की पाँचवी सूची आज जारी कर सकती हैं। पार्टी  के इस सूची में यूपी और बिहार के सीटों पर फोकस रह सकता है। पार्टी ने यूपी के 51 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। वहीं बिहार मे अभी तक पार्टी ने सीटों पर कोई एलान नही किया हैं। पार्टी बिहार में 17 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की एलान कर सकती हैं। उम्मीदवारों के एलान के लिए शनिवार को पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा देर रात तक मीटिंग की गई थी। इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा समेत पार्टी के अन्य दिग्गज नेता मौजूद रहें।

Exit mobile version