धार्मिक स्थलों के दर्शन कर वापस आ रहे थे श्रद्धालु
शुक्रवार की देर रात हरियाणा के नूंहNuh Bus Fire में KMP एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा हादसा हुआ। भक्तों से भरी एक बस में अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिसमें 20 से अधिक लोग मारे गए। इनमें से आठ लोग जिंदा जल गए। वहीं, बारह से अधिक लोग गंभीर झुलस गए हैं।
A Tourist bus of Pilgrims catches fire near the KMP highway NUH, Haryana. Deadly incident led to the death of 10 Pilgrims & several others are injured. pic.twitter.com/VJuod0jZZh
— Akashdeep Thind (@thind_akashdeep) May 18, 2024
धार्मिक स्थानों को देखने के बाद श्रद्धालु वापस आ रहे थे
चंडीगढ़ और पंजाब से श्रद्धालु
बस में सवार लोग चंडीगढ़ और पंजाब से आते हैं। जो धार्मिक स्थानों का दौरा कर वापस आते थे।
VIDEO | At least eight people were killed when the bus they were travelling in caught fire on the Kundli-Manesar-Palwal (KMP) Expressway near Nuh, #Haryana, late on Friday.
(Source: Third Party) pic.twitter.com/xeE7XkhBGD
— Press Trust of India (@PTI_News) May 18, 2024
आग लगने की खबर सिर्फ ड्राइवर को नहीं मिली।
Nuh Bus Fire हादसा के दौरान मदद करने वाले लोगों ने बताया कि रात करीब 12 बजे चलती बस से आग की लपटें उठती दिखाई दी। उन्होंने बस चालक को आवाज देकर रोकने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं किया. इसके बाद, उन्होंने बाइक पर बस का पीछा किया और चालक को आग लगने की सूचना दी। लेकिन बस रूकी तक आग भड़क गई।
ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, फिर पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। लेकिन तब तक लोग बस से बाहर निकल चुके थे और झुलस चुके थे। उन्हें तुरंत अस्पताल भेजा गया। हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है और बारह से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।