Obscene videos case: 6 जून तक SIT की कस्टडी में रहेंगे Prajwal Revanna, कोर्ट ने दिया आदेश

obscene-videos-case-suspended-jds-leader-prajwal-revanna-remanded-to-six-days-police-custody

Prajwal Revanna Custody: अश्लील वीडियो मामले (Obscene videos case) में शुक्रवार 31 मई को कर्नाटक की एक अदालत ने प्रज्वल रेवन्ना पर चल रही जांच के सिलसिले में 6 जून तक के लिए एसआईटी की हिरासत में भेज दिया है। दरअसल, केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के बाद रेवन्ना को बेंगलुरु के सीआईडी ​​कार्यालय लाया गया। उनके घर में काम करने वाली एक महिला की ओर से लगाए गए यौन उत्पीड़न और आपराधिक धमकी के आरोपों की जांच विशेष जांच दल (एसआईटी) कर रही है।

बता दें कि प्रज्वल डिप्लोमैटिक पासपोर्ट के जरिए देश छोड़ने के करीब एक महीने बाद बर्लिन, जर्मनी से भारत वापस आए हैं। आज सुबह कर्नाटक सरकार की एसआईटी ने रेवन्ना को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर पहुंचते ही हिरासत में ले लिया था।

यह भी पढ़ें : अब Prajwal Revanna पर कसा महिला पुलिस टीम का शिकंजा, सभी को मिला एक बड़ा संदेश

Exit mobile version