हर घर अक्षत अभियान के तर्ज पर, अब दिल्ली के विधानसभा में होगा सुंदरकांड का पाठ

On the lines of Har Ghar Akshat Abhiyan, Sunderkand will now be recited in the Delhi Assembly for the Ram Mandir Pran Pratistha program in Ayodhya.दिल्ली के विधानसभा

नई दिल्ली। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा से पहले अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी भी ने अपने फैसले से सबको हैरान कर दिया है। दरअसल प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बीजेपी घर घर अक्षत भेज रही है। बीजेपी के इस कार्यक्रम को टक्कर देने के लिए आम आदमी पार्टी दिल्ली के सभी विधानसभा में सुंदरकांड का पाठ कराएगी।

महीने के पहले मंगवार को कार्यक्रम

दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पार्टी के नेता, विधायक, पार्षद, कार्यकर्ता 16 जनवरी से हर माह मंगलवार को अपने क्षेत्र के मंदिरों में नियमित रूप से सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ कराएंगे। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम आम आदमी पार्टी की पार्टी गतिविधियों का हिस्सा माना जाएगा। इसके लिए 16 जनवरी से दिल्ली की सभी विधानसभा के अंदर आम आदमी पार्टी के विधायक, पार्षद और कार्यकर्ता मिलकर भव्य सुंदरकांड का पाठ करेंगे। दिल्ली की 2600 से ज्यादा जगहों पर हर महीने के पहले मंगवार को यह कार्यक्रम होगा।

ये भी पढ़ें;  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की पहली किस्त की जारी

अलग से संगठन बनाएगी पार्टी

आप विधायक ने बताया कि पार्टी  द्वारा अलग-अलग स्तर पर पहले से ही यह पाठ जारी है। लेकिन अभी तक इसका आयोजन विधायक अपनी सुविधा के अनुसार कराते आये हैं जिसे अब पार्टी संगठन बना कर करवाएगी। जिसे हर माह के पहले मंगलवार को आयोजित किया जाएगा। इसके लिए पार्टी द्वारा अलग संगठन बनाया गया है जो कार्यक्रम को संगठित और व्यवस्थित तरीके से चलाया जाएगा।

Exit mobile version