विपक्षी सांसदों के निलंबन पर आक्रोश में विरोधी दल के नेता, एकजुट होकर निकाला मार्च

mallikarjun photo

नई दिल्ली। इस समय संसद का मानसून सत्र चल रहा है. लोकसभा मं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कल तीन नए कानूनों पर चर्चा की. वहीं सदन में विपक्षी खेमे के सांसद नदारद रहे हैं. इसका कारण सदन से विपक्षी सांसदों का निष्काशन रहा. अब तक सदन से 143 सांसदों को निष्कासित कर दिया गया है. वहीं इसको लेकर विपक्षी दलों में आक्रोश का माहौल है. वो लगातार संसद परिसर में ही विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं अब संसद निलबंन के विरोध में मार्च निकाल रहे हैं.

यह भी पढ़ें- IPL: रोहित शर्मा को मुंबई इंडियन्स के कप्तान से हटाए जाने पर फैन्स गुस्सा, ये दिया रिएक्शन

मल्लिकार्जुन खड़गे ने ये कहा

बता दें कि संसद से 143 सांसदों के निष्काशन के विरोध में मार्च निकाला गया है. इसमें कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद थे. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सरकार और सदन मुखिया ये नहीं चाहते कि हम सदन में रहे. भारत के डेमोक्रेसी में हमारा भी हक है. हमें हक है कि हम सदन में सवाल पूछे. आखिर संसद की सुरक्षा में चूक कैसे हुई, हम इसका जवाब चाहते है?

संसद की सुरक्षा में हुई चूक

गौरतलब है कि 13 दिसंबर 2001 में देश की संसद पर आत्मघाती हमला हुआ है. इस हमले के बरसी के दिन ही इस साल 13 दिसंबर के दिन फिर सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया था. कई आरोपी सदन के अंदर कलर गैस कैनन का प्रयोग किया था. इसी का विरोध करने पर सदन से विपक्षी सांसदों को निलंबित किया गया. अब तक सदन से कुल 143 सासंदों को निलंबित किया जा चुका है.

यह भी देखें- Parliament Attack: संसद में चूक को लेकर भड़के Rahul Gandhi, Unemployment और मंगाई का उठाया मुद्दा

Exit mobile version