Paris Olympics 2024 इवेंट्स आज से शुरू होंगे, 26 जुलाई को उद्घाटन समारोह

Paris Olympics 2024: इस बार, फ्रांस की राजधानी पेरिस में ओलंपिक खेलों का उद्घाटन 26 जुलाई को होगा। वहीं, 24 जुलाई, यानी आज से इवेंट्स शुरू होंगे।

Paris Olympics 2024: फ्रांस की राजधानी पेरिस में होने वाले ओलंपिक खेलों के आयोजन 24 जुलाई से शुरू होंगे। ओलंपिक के इतिहास में यह तीसरा मौका है जब पेरिस में इन खेलों का आयोजन हो रहा है, इससे पहले पेरिस शहर ने वर्ष 1900 और फिर 1924 में ओलंपिक खेलों की मेजबानी की थी। इस बार 26 जुलाई को होने वाले उद्घाटन समारोह के लिए भी खास तैयारियां की गई हैं, लेकिन उससे पहले आज से ही आयोजन शुरू हो जाएंगे। 24 जुलाई को जहां 2 आयोजन होंगे, वहीं 25 जुलाई को भारतीय एथलीट भी एक्शन में नजर आएंगे।

24 जुलाई को फुटबॉल और रग्बी सेवेंस के आयोजन होंगे

पेरिस ओलंपिक 2024 में 24 जुलाई को 2 आयोजनों के मैच खेले जाएंगे, जिनमें से एक फुटबॉल जबकि दूसरा रग्बी सेवेंस है। फुटबॉल में ग्रुप बी और सी में शामिल टीमों के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इसमें कोपा अमेरिका 2024 ट्रॉफी जीतने वाली अर्जेंटीना की टीम ग्रुप बी में मोरक्को की टीम से भिड़ेगी। वहीं यूरो 2024 जीतने वाली स्पेन की टीम उज्बेकिस्तान की टीम से भिड़ेगी। ये दोनों मैच भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे शुरू होंगे। वहीं अगर रग्बी सेवन्स की बात करें तो ओलंपिक वेबसाइट के मुताबिक पूल बी में ऑस्ट्रेलिया का सामना समोआ से होगा, जबकि न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला 25 जुलाई को सुबह 1 बजे शुरू होगा।

आज और कल के मुख्य मुकाबले:

25 जुलाई को एक्शन में दिखेगी भारतीय तीरंदाजी टीम

अगर ओलंपिक 2024 में 25 जुलाई को होने वाले इवेंट्स की बात करें तो इसमें भारतीय तीरंदाजी टीम एक्शन में दिखेगी। इस दिन जहां फुटबॉल और रग्बी के मैच भी खेले जाएंगे, वहीं तीरंदाजी के अलावा हैंडबॉल के इवेंट्स भी शुरू होंगे। तीरंदाजी में महिलाओं के व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड इवेंट्स के अलावा पुरुषों के व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड इवेंट्स भी होंगे। इसमें महिलाओं में भारत की ओर से दीपिका कुमारी, अंकिता भकत और भजन कौर, जबकि पुरुषों में रमेश प्रवीण जाधव, तरुणदीप रॉय और धीरज बोम्मादेवरा नजर आएंगे।

Image

भारतीय खिलाड़ी कब आएंगे नजर?

यह तो बस शुरुआत है! आने वाले दिनों में और भी रोमांचक मुकाबले और भारतीय खिलाड़ियों की शानदार परफॉर्मेंस का इंतज़ार रहेगा।

अधिक जानकारी के लिए:

Exit mobile version