Parliament Session 2024 : संसद शपथ के दौरान फिर चर्चाओं में आए भाई जान, इन चार नारों ने कर दिया बेड़ा गर्ग

हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में शपथ लेते हुए 'जय फिलिस्तीन' का नारा लगाया, जिससे बीजेपी सांसदों ने सदन में जोरदार हंगामा किया।

18th lok sabha, asaduddin owaisi, parliament session, parliament session 2024

Parliament Session 2024 : ओवैसी के ‘जय फिलिस्तीन’ नारे का बीजेपी ने विरोध किया है। केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा, ‘आज AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने संसद में ‘जय फिलिस्तीन’ का नारा लगाया, जो पूरी तरह गलत है। यह सदन के नियमों के खिलाफ है। ये लोग भारत में रहकर भारत माता की जय नहीं बोलते… लोगों को समझना चाहिए कि वे देश में रहकर असंवैधानिक कार्य कर रहे हैं।’

पांचव बार चुनाव जीतकर सांसदी की शपथ लेने पहुंचे

असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद लोकसभा सीट से लगातार पांचवीं बार जीत हासिल की है। इस बार उन्हें कुल 6,61,981 वोट मिले और उन्होंने बीजेपी की माधवी लता को 3,38,087 वोटों के अंतर से हराया। 2019 के चुनाव में ओवैसी ने कुल 58.95% वोट शेयर के साथ जीत दर्ज की थी। ओवैसी पहली बार 2004 में हैदराबाद लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे और तब से लगातार इस सीट पर जीतते आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : मंदिर की छत से नहीं टपक रहा पानी…सामने आया परिसर की छत से पानी आने का पूरा सच

बीजेपी ने किया विरोध

ओवैसी के ‘जय फिलिस्तीन’ नारे का बीजेपी ने कड़ा विरोध किया है। केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा, ‘AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने आज संसद में ‘जय फिलिस्तीन’ का नारा लगाया, जो बिल्कुल गलत है और सदन के नियमों के खिलाफ है। ये लोग भारत में रहते हुए भारत माता की जय नहीं बोलते… लोगों को समझना चाहिए कि ये देश में रहकर असंवैधानिक कार्य कर रहे हैं।’

Exit mobile version