पटना : पटना के पुनपुन से जेडीयू के सौरभ कुमार नाम के एक नेता की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है दरअसल, बुधवार की रात को जेडीयू नेता एक शादी समारोह से घर की तरफ लौट रहे थे और कुछ दबंगों ने बीच रास्ते में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। ये घटना पटना के पुनपुन इलाके की है जहां पर इस वक्त दहशत का माहौल बना हुआ है।
सौरभ कुमार की गौली लगकर मौके पर ही मौत गई। इस दौरान उनका एक दोस्त भी था और उसे भी गोली लगी। लेकिन उसकी मौत नहीं हुई है। पटना में हुई इस घटना के बाद जेडीयू गुट में एक अलग गुस्सा देखा जा सकता है।
गोली मारकर फरार हो गए बाइक सवार
पटना के पुनपुन क्षेत्र से नीतीश कुमार के जनता दल यूनाइटेड (JDU) के सदस्य सौरभ कुमार की गोलीमारकर हत्या का मामला सामने आया है। बीती रात यानी बुधवार को ही जब वे रात के समय एक शादी समारोह से घर लौट रहे थे तो बीच रास्ते में चार बाइक सवार आए और उन्होंने धड़ाधड़ उनके ऊपर गोलियां बरसानी शुरू कर दी।
ये भी पढ़ें : अखिलेश यादव ने कन्नौज सीट पर किया नामांकन
उन्होंने सौरभ के सिर में गोली मारी जिसके बाद सौरभ जमीन पर पछाड़ खाकर गिर पड़े। रास्ते पर कुछ स्थानीय लोगों ने उन्हें जब ज़मीन पर बेसूद हालत में पाया तो वे तुरंत उन्हें उठाकर हॉस्पिटल ले गए। और जैसे ही वो वहां पहुंचे तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत्त घोषित कर दिया।
पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची लालू यादव की बेटी
जेडीयू नेता की हत्या के बाद संपूर्ण दल में गुस्से की आग फैल चुकी है। और इस घटना के बाद आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची। पुनपुन में जेडीयू नेता सौरभ कुमार के घर पहुंचकर मीसा भारती ने उनके पूरे परिवार से मिलकर उन्हें सान्त्वना दी।