Patna News :पटना जंक्शन के सामने आग बनी काल, कई लोगों की जलकर गई जान, हुआ करोड़ों का नुकसान

Patna News : पटना, बिहार की राजधानी, में कई पाल होटल हैं। गुरुवार सुबह करीब 11 बजे, पटना जंक्शन के निकट पाल होटल में आग लग गई। आग बगल की इमारत तक भी पहुंच चुकी है। पटना किराना को बचाने की कोशिश की जा रही है।

Patna News : राजधानी Patna में जंक्शन के ठीक सामने एक बहुमंजिले पाल होटल में भयंकर आग लग गई। सुबह करीब साढ़े 10 बजे आग की सूचना दी गई और लगभग आधे घंटे के अंदर पूरी इमारत धुएं और आग से भर गई। होटल के बगल वाली इमारत में भी आग लगी, और दोनों इमारतों से सिर्फ धुआं और आग ही दिखाई दी। इससे सटे पटना किराना भी आग से सुरक्षित नहीं है।

इस आग के सामने अग्निशमन दस्ते की व्यवस्था कमजोर लगती है। बिल्डिंग के सामने पुल और स्टेशन रोड दोनों पूरी तरह जाम हैं। बाद में लगभग एक व्यक्ति की लाश निकाली गई। आधे घंटे बाद दो महिलाओं की लाशें निकाली गईं। अब तक तीन लोग मर चुके हैं। चार लोग बुरी तरह झुलस गए हैं। पीएमसीएच में इन्हें भर्ती कराया गया है।

patna

 

रसोई गैस आग

स्थानीय लोगों का कहना है कि किचन में आग लगने से चार मंजिला इमारत जल गई। ऊपरी मंजिल पर खाना खा रहे लोगों को इसका असर पड़ा। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। आसपास के होटलों और दुकानों से लोग बाहर निकलकर सड़क पर आ गए। लोगों को बचाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम काम कर रही है।

Patna होटल से 30-35 लोगों बचाया  

Lok Sabha Election 2024 : अखिलेश यादव ने कन्नौज सीट पर किया नामांकन, अपर्णा ने कहा- “पीएम से डर रहे…”

Patna फायर ब्रिगेड की टीम के अनुसार, अब तक होटल से 30 से 35 लोग बाहर निकल चुके हैं। पुनर्वास अभी भी जारी है। आग इतनी भयंकर है कि लोग अंदर जाने से कतरा रहे हैं। यहाँ, फायर ब्रिगेड की टीम ने बचाव करने वालों को तुरंत अस्पताल भेजा जा रहा है। मौके पर लगभग दर्जन भर छोटे बड़े अग्निशमन वाहन हैं। आज को समझने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। पाल होटल के आसपास के दो अन्य होटलों में भीषण आग लगी।

तेज हवा के कारण पाल होटल के दाहिनी तरफ के दोनों होटल भी आग लग गए। अब तक करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है।

Exit mobile version