PBKS vs DC : आईपीएल के पहले डबल हेडर में दिल्ली और पंजाब आमने समाने, जानिए क्या ऋषभ पंत करेंगे वापसी ?

PBKS vs DC: Delhi and Punjab face each other in the first double header of IPL, know whether Rishabh Pant will return?

नई दिल्ली। चेन्नई और बेंगलुरू के बीच आईपीएल के 17 वें सीजन की शुरुआत के बाद आज लीग का पहला डबल हेडर मुकाबला खेला जाएगा। दिन का पहला मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs DC) के बीच होगा तो वहीं दूसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। दिन के पहले मुकाबले की शुरुआत दोपहर 3:30 बजे से मोहाली में होगा। यह मुकबला महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएगा।

दोनों टीमों को पहले खिताब का इंतजार

आईपीएल के लीग में पिछले 16 सीजन से हिस्सा रही दिल्ली और पंजाब को अपने पहले खिताब का इंतजार है। इस बार दोनों टीम अपने खिताबी सूखे को खत्म करना चाहेगी। पंजाब 2014 में फाइनल में पहुंची थी, तब उसे कोलकाता ने तीन विकेट से हरा उसके खिताबी सपने को तोड़ दिया था। वहीं दिल्ली की टीम को 2020 में मुंबई ने हराया था।

PBKS vs DC  रिकॉर्ड बराबर

आईपीएल के सभी सीजन को मिलाकर पंजाब और दिल्ली के बीच अब तक 32 मुकाबले खेले गए। जिसमें 16 मुकाबलों में पंजाब तो इतने ही मुकाबले में दिल्ली को भी जीत मिली है।

धवन और वार्नर ने बनाए है सबसे ज्यादा रन

भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन ने दिल्ली के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए है तो डेविड वार्नर ने पंजाब के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाएं है। दिल्ली के खिलाफ शिखर धवन ने 19 मैचों में 557 रन बनाएं है वहीं वार्नर ने 25 मैचों में 1105 रन पंजाब खिलाफ बनाएं है।

PBKS vs DC पिच रिपोर्ट

मुकाबला नए स्टेडियम महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में खेला जाना है अभी तक यहाँ आईपीएल का एक भी मुकाबला नही खेला गया है।

PBKS vs DC वेदर 

मोहाली में शनिवार को मौसम अच्छा रहने के संकेत हैं। दिन में यहां गर्मी पड़ेगी लेकिन बारिश की कोई आशंका नहीं है।

PBKS vs DC संभावित प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स 

ऋषभ पंत (कप्तान), पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, जैक फ्रेजर मैगर्क/ट्रिस्टन स्टब्स, कुमार कुशाग्र (कीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, खलील अहमद और एनरिक नॉर्त्या।

पंजाब किंग्स 

शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टो, अथर्व तायड़े, लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (कीपर), सैम करन, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।

Exit mobile version