PM In Parliament : ’10 साल हुए पूरे अभी 20 साल हैं बाकि…’ प्रधानमंत्री मोदी ने संसद में कांग्रसे पर बोला हमला

प्रधानमंत्री ने कहा, 'उनके मुंह में घी-शक्कर। और मैं इसलिए यह कह रहा हूं क्योंकि उन्होंने बार-बार कहा था कि यह सरकार सिर्फ एक-तिहाई की है। इससे बड़ा सत्य क्या हो सकता है कि हम 10 साल के हो गए हैं, 20 साल बाकी हैं।'

PM Modi Speech in Hindi, PM Modi in Rajya Sabha, PM Modi ka Bhashan
PM In Parliament : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को राज्यसभा में विपक्षी दलों पर हमलावर नजर आए। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के अभी बाकी हैं 20 साल। उन्होंने ‘एक तिहाई सरकार’ कहने वाले कांग्रेस नेताओं पर तंज भी कसा। साथ ही उन्होंने तीसरी बार एनडीए सरकार की वापसी को भी असामान्य बात कही। पिछले दिन भी पीएम मोदी ने लोकसभा में भाषण दिया था।

‘पराजय भी स्वीकार है…’ – मोदी 

पीएम मोदी ने कहा, ‘पिछले दो दिन से देख रहा हूं कि पराजय भी स्वीकार हो रहा है। दबे मन से विजय भी स्वीकार हो रहा है। कांग्रेस के हमारे कुछ साथियों को मैं दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं, क्योंकि नतीजे आए तब से ही मैं देख रहा था कि उनकी पार्टी उनको समर्थन तो नहीं करती थी, लेकिन अकेले झंडा लेकर दौड़ रहे थे।’

‘उनके मुंह में घी-शक्कर..’ – मोदी

उन्होंने कहा, ‘वो जो कहते थे, उनके मुंह में घी-शक्कर। और मैं इसलिए यह कह रहा हूं क्योंकि उन्होंने बार-बार कहा था कि यह सरकार सिर्फ एक-तिहाई की है। इससे बड़ा सत्य क्या हो सकता है कि हमारे 10 साल हो चुके हैं और 20 और बाकी हैं। एक तिहाई हो चुका है और दो तिहाई बाकी हैं। इसलिए मैं उनकी भविष्यवाणी के लिए उनके मुंह में घी-शक्कर डाल रहा हूं।’

यह भी पढ़ें : खुल गई भोलेबाबा की सारी पोलपट्टी, अब पुलिस की गिरफ्त से उसका बचना मुश्किल

Exit mobile version