PM In Parliament : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को राज्यसभा में विपक्षी दलों पर हमलावर नजर आए। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के अभी बाकी हैं 20 साल। उन्होंने ‘एक तिहाई सरकार’ कहने वाले कांग्रेस नेताओं पर तंज भी कसा। साथ ही उन्होंने तीसरी बार एनडीए सरकार की वापसी को भी असामान्य बात कही। पिछले दिन भी पीएम मोदी ने लोकसभा में भाषण दिया था।
PM In Parliament : ’10 साल हुए पूरे अभी 20 साल हैं बाकि…’ प्रधानमंत्री मोदी ने संसद में कांग्रसे पर बोला हमला
प्रधानमंत्री ने कहा, 'उनके मुंह में घी-शक्कर। और मैं इसलिए यह कह रहा हूं क्योंकि उन्होंने बार-बार कहा था कि यह सरकार सिर्फ एक-तिहाई की है। इससे बड़ा सत्य क्या हो सकता है कि हम 10 साल के हो गए हैं, 20 साल बाकी हैं।'
