कृष्णानगर। (PM Modi in Bengal) एक दिन के दौरे पर बंगाल पहुंचे प्रधानमंत्री ने राज्य में कई योजनाओं का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने बंगाल के कृष्णानगर में, बिजली, रेल और सड़क क्षेत्रों के कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने पुरुलिया जिले में स्थित रघुनाथपुर थर्मल पावर स्टेशन के दूसरे चरण के निर्माण की शुरुआत की। कुशल सुपरक्रिटिकल तकनीक का उपयोग करने वाली यह उन्नत कोयला आधारित थर्मल पावर परियोजना देश की ऊर्जा सुरक्षा को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रगति का प्रतीक है। इसके बाद वो बिहार राज्य के दौरे पर जाएंगे।
TMC के शासन में अपराध और भ्रष्टाचार पनपा
पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने ममता बनर्जी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि टीएमसी की प्राथमिकता बंगाल का विकास नहीं है। बल्कि उनकी प्राथमिकता भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और विश्वासघात है। वो बंगाल के लोगों को गरीब बनाए रखना चाहती है ताकि उसकी राजनीति और खेल चलता रहे। उन्होंने ममता पर हमला करते हुए कहा कि वह हर योजना को घोटाले में बदल देती है। वे हमारी योजनाओं पर स्टिकर लगा उसे अपना बताते हैं। भाजपा बंगाल की सभी 42 सीटें जीतेगी।
#WATCH | At Krishnanagar, West Bengal, Prime Minister Narendra Modi says "TMC has tainted the image of Bengal. It converts every scheme into a scam. They put a sticker on our schemes and call it theirs. They don't hesitate before snatching from the poor. In upcoming years, the… pic.twitter.com/vXArWhNbfU
— ANI (@ANI) March 2, 2024
इन परियोजनाओं का किया उद्घाटन
बंगाल दौरे(PM Modi in Bengal) पर प्रधान मंत्री ने मेजिया थर्मल पावर स्टेशन की यूनिट 7 और 8 के लिए फ़्लू गैस डिसल्फराइज़ेशन प्रणाली का अनावरण किया। उन्होंने ₹1986 करोड़ की लागत से NH-12 के फरक्का-रायगंज खंड की चार-लेन सड़क परियोजना का भी उद्घाटन किया। इसके अलावा ₹940 करोड़ से अधिक की लागत से तैयार चार परियोजनाएं जनता को समर्पित की। इन परियोजनाओं में दामोदर-मोहिशिला रेल लाइन का दोहरीकरण, रामपुरहाट -मुरारई के बीच तीसरी लाइन की शुरूआत, बाजारसौ-अजीमगंज रेल लाइन का दोहरीकरण तथा अजीमगंज को मुर्शिदाबाद से जोड़ने वाली एक नई लाइन शामिल है।
बिहार दौरे पर भी जाएंगे पीएम
बंगाल दौरे के बाद आज प्रधानमंत्री बिहार के औरंगाबाद का भी दौरा करेंगे। जहां वो 21,400 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। बिहार दौरे र प्रधानमंत्री बेगुसराय भी जायेंगे। जहां वो ₹1.48 लाख करोड़ की तेल और गैस परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।