Bihar : गंगा दशहरे पर लोग स्नान करने के लिए जा रहे थे, लेकिन नदी के तेज बहाव से नाव पलट गई। हालांकि कुछ लोग तैरकर बाहर आ गए, लेकिन कुछ लोग लापता हैं, जिनकी खोज की जा रही है।
बिहार (Bihar) में आज बड़ा हादसा हुआ है। पटना जिले में बाढ़ से प्रभावित इलाके में उमानाथ घाट पर 17 लोगों से भरी नाव डूब गई है। इस नाव में सवार लोग गंगा दशहरे के मौके पर स्नान करने के लिए जा रहे थे, लेकिन बाढ़ के पानी के बहाव में फंस कर हादसे का शिकार हो गए। 11 श्रद्धालु तैरकर बाहर आ गए, लेकिन 6 श्रद्धालु अब तक लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है। हादसे की सूचना मिलते ही इलाके के लोग नदी के किनारे उतर आए। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने बचाव अभियान चलाने के लिए नाविकों को बुलाया है, जो लापता लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं। यह हादसे की खबर सुनकर लापता लोगों के परिजनों में भी गहरा दुख हुआ है।
ये भी पढ़ें : पतंजलि योगपीठ के महासचिव समेत 2 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला