PM Modi Letter : लोकसभा चुनाव के तारीखों के एलान से पहले प्रधानमंत्री का देश को संदेश, लोगों से सहयोग की अपील

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के तारीखों के एलान से पहले पीएम मोदी ने देश के नाम एक संदेश (PM Modi Letter ) लिख फिर से देश के लोगों का साथ मांगा हैं। उन्होंने देश के नाम चिठ्ठी लिख कहा कि आपका और हमारा साथ अब एक दशक पूरा करने जा रहा है। इस दौरान मुझे सबका साथ मिला है और आशा है कि यह साथ आगे भी मिलता रहेगा।

रिश्तों को शब्दों में व्यक्त करना कठिन : मोदी

PM Modi Letter  में लोगों को संबोधित करते हुए लिखा कि मेरे 140 करोड़ परिवारजनों के साथ विश्वास, सहयोग और समर्थन से जुड़ा यह मजबूत रिश्ता मेरे लिए कितना विशेष है इसे शब्दों में व्यक्त कर पाना कठिन है।

सरकार की उपलब्धियां गिनवाई

पीएम ने अपने चिठ्ठी में एनडीए सरकार के कामों को गिनवाया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने देश की आम जनता के साथ साथ माताओं-बहनों को सहायता देने के अनेक प्रयास किए और इसमें सफल रही। पीएम ने अपने चिठ्ठी में इन कामों का जिक्र किया।

PM Modi Letter

PM Modi Letter: Prime Minister's message to the country before the announcement of election date, appeal for cooperation from people

 

Exit mobile version