PM Modi Nomination Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी से नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन से पहले पीएम मोदी ने दशाश्वमेध घाट पर गंगा पूजा की. इसके बाद उन्होंने क्रूज की सवारी की. पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार यानी आज वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार नामांकन दाखिल करेंगे।
पीएम के नामांकन में शामिल होने के लिए काशी में दिग्गजों का जमावड़ा लगा है। विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री व सांसद-विधायक सभी नामांकन में शामिल होंगे।
PM Modi Nomination: प्रधानमंत्री मोदी आज वाराणसी में नामांकन, जानिए उनके नामांकन के बारे में सबकुछ
PM Modi Nomination Live: 01:04PM, 14-MAY-2024
प्रधानमंत्री मोदी रुद्राक्ष पहुंचे
PM Modi ने रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंच गया है। कई प्रसिद्ध नेता भी उनसे मिलने आए हैं। प्रधानमंत्री लोकसभा चुनाव में भाजपा कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे।
PM Modi Nomination Live: 12:48PM, 14-MAY-2024
योगी समेत कई राज्यों के सीएम व केंद्रीय मंत्री पहुंचे काशी
पीएम के नामांकन कार्यक्रम में कलेक्ट्रेट में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, असम के सीएम हेमंता विश्व सरमा, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, छत्तीसगढ़ के विष्णु देव साय, मध्य प्रदेश के मोहन यादव, राजस्थान के भजनलाल शर्मा, महाराष्ट्र के एकनाथ शिंदे, हरियाणा के नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, हरदीप पुरी, पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, लोजपा प्रमुख चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा, यूपी में एनडीए के घटक लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी, अपना दल (एस) अनुप्रिया पटेल, निषाद पार्टी के संजय निषाद, सुभासपा के ओमप्रकाश राजभर, पशुपति पारस आदि की मौजूदगी रही।
PM Modi Nomination Live: 12:42PM, 14-MAY-2024
प्रधानमंत्री मोदी ने कचहरी से रुद्राक्ष के लिए प्रस्थान किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कचहरी से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। यहां कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंतजार कर रहे हैं।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi filed nomination from Varanasi Lok Sabha seat for #LokSabhaElections2024
Union Ministers, including Defence Minister Rajnath Singh and Home Minister Amit Shah, BJP national president JP Nadda, UP CM Yogi Adityanath, and other NDA leaders… pic.twitter.com/0NaSMFN8BS
— ANI (@ANI) May 14, 2024
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi leaves from the DM office in Varanasi after filing his nomination for #LokSabhaElections2024
Union Ministers, including Defence Minister Rajnath Singh and Home Minister Amit Shah, BJP national president JP Nadda, UP CM Yogi Adityanath, and… pic.twitter.com/6fgfr0oasJ
— ANI (@ANI) May 14, 2024
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi leaves from the DM office in Varanasi after filing his nomination for #LokSabhaElections2024
Union Ministers, including Defence Minister Rajnath Singh and Home Minister Amit Shah, BJP national president JP Nadda, UP CM Yogi Adityanath, and… pic.twitter.com/cSjSAz5T3X
— ANI (@ANI) May 14, 2024
PM Modi Nomination Live: 12:39PM, 14-MAY-2024
तेज धूप में उत्साहपूर्ण समर्थकों
कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर पीएम मोदी के नामांकन के दौरान तेज धूप में भी लोगों को उनकी एक झलक पाने का मौका मिल गया। मोदी का नारा हर जगह लगाते रहे। इस दौरान प्रधानमंत्री ने लोगों को हाथ हिलाकर स्वागत किया।
PM Modi Nomination Live: 12:29PM, 14-MAY-2024
PM की बैठक के लिए कठोर सुरक्षा
भाजपा नेता रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में एकत्रित हो गए हैं। PM जल्द ही कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे। यहीं कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। PM मोदी की बैठक को लेकर कन्वेंशन सेंटर पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। चारों ओर सुरक्षाकर्मी हैं।
PM Modi Nomination Live: 12:23PM, 14-MAY-2024
रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में पहुंच रहे कार्यकर्ता और प्रसिद्ध नेता
नामांकन के बाद प्रधानमंत्री मोदी रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में कर्मचारियों से मिलेंगे। भाजपा के प्रमुख नेताओं ने इससे पहले कन्वेंशन सेंटर पहुंचने लगे हैं।
PM Modi Nomination Live: 12:15PM, 14-MAY-2024
PM मोदी रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में बैठक करेंगे
PM मोदी भी नामांकन के बाद रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। इस दौरान आप लोकसभा चुनाव की तैयारी करेंगे और जीतने की योजना बनाएंगे।
PM Modi Nomination Live: 12:08PM, 14-MAY-2024
प्रधानमंत्री मोदी ने विशेष संयोग में नामांकन किया, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पीएम के तीनों प्रस्तावक रहे मौजूद
Prime Minister Narendra Modi files nomination from Varanasi Lok Sabha seat for #LokSabhaElections2024
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath is also present on the occasion. pic.twitter.com/S3JEAk3Okl
— ANI (@ANI) May 14, 2024
PM Modi Nomination Live: 12:01PM, 14-MAY-2024
प्रधानमंत्री मोदी ने विशेष संयोग में नामांकन किया
आज गंगा सप्तमी और राज पुष्य का योग है। इसके अलावा, रवि योग ग्रहों की स्थिति को बेहतर बना रहा है। इस दिन कोई भी कार्य करने से अभिष्ट सिद्ध होता है, ऐसा माना जाता है। पुष्य नक्षत्र में किसी कार्य की पूर्ति तय मानी जाती है।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi files nomination from Varanasi Lok Sabha seat for #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/lSgGcPiNjR
— ANI (@ANI) May 14, 2024
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi files nomination from Varanasi Lok Sabha seat for #LokSabhaElections2024
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath is also present on the occasion. pic.twitter.com/woWNPgqdiG
— ANI (@ANI) May 14, 2024
PM Modi Nomination Live: 11:52AM, 14-MAY-2024
प्रधानमंत्री मोदी कलेक्ट्रेट पहुंचे
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नामांकन कलेक्ट्रेट में हुआ है। CM योगी भी यहां हैं।
VIDEO | PM Modi (@narendramodi) arrives at District Magistrate's office, #Varanasi, to file his Lok Sabha Election nomination from the constituency. #LSPolls2024WithPTI #LokSabhaElections2024
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/lfjssoqrv7
— Press Trust of India (@PTI_News) May 14, 2024
PM Modi Nomination Live: 11:49AM, 14-MAY-2024
नामांकन के लिए रवाना हुए पीएम मोदी
VIDEO | PM Modi (@narendramodi) leaves after offering prayers at Kashi Kotwal Baba Kal Bhairav Temple in #Varanasi ahead of filing his nomination from the constituency. #LSPolls2024WithPTI #LokSabhaElections2024
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/jOBNMv9ulp
— Press Trust of India (@PTI_News) May 14, 2024
PM Modi Nomination Live: 11:45AM, 14-MAY-2024
प्रधानमंत्री मोदी ने काशी के कोतवाल से आशीर्वाद लिया
प्रधानमंत्री मोदी काल भैरव मंदिर पहुंचे हैं। यहीं से वे नामांकन के लिए चले जाएंगे। बीजेपी और एनडीए के कई नेता मोदी के नामांकन में शामिल होने के लिए नामांकन स्थल पहुंच गए हैं।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi offers prayers at the Kaal Bhairav Temple in Varanasi ahead of filing his nomination for #LokSabhaElections2024
PM is the sitting MP and BJP's candidate from Varanasi. pic.twitter.com/wmizZPsqjk
— ANI (@ANI) May 14, 2024
PM Modi Nomination Live: 11:42AM, 14-MAY-2024
PM वाराणसी के वर्तमान सांसद हैं और बीजेपी के उम्मीदवार हैं।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और एनडीए के अन्य नेताओं सहित केंद्रीय मंत्री लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पीएम मोदी के नामांकन के दौरान उपस्थित रहेंगे।
PM Modi Nomination Live: 11:37AM, 14-MAY-2024
प्रधानमंत्री मोदी पुष्य नक्षत्र में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे
PM मोदी ने दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की पूजा करने के बाद क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचे। वहां से वे सड़क मार्ग से काल भैरव मंदिर चले गए। PM गंगा सप्तमी और पुष्य नक्षत्र में नामांकन पत्र देंगे।
PM Modi Nomination Live: 11:32AM, 14-MAY-2024
काल भैरव मंदिर पहुंचे पीएम मोदी
पीएम मोदी काल भैरव मंदिर पहुंच गए हैं. यहां से वे नामांकन के लिए रवाना होंगे. पीएम मोदी के नामांकन में शामिल होने के लिए बीजेपी और एनडीए के तमाम नेता नामांकन स्थल पहुंच गए हैं.
PM Modi Nomination Live: 11:29AM, 14-MAY-2024
PM काल भैरव मंदिर के लिए नमो घाट से रवाना
प्रधानमंत्री मोदी का काफिला नोमो घाट से काल भैरव मंदिर चला गया। PM मोदी बाबा कालभैरव की पूजा करेंगे और उनकी अनुमति लेंगे। इसके बाद वे नामांकन के लिए जाएंगे। PM मोदी की टोली लहुराबीर से आगे बढ़ी है।
PM Modi Nomination Live: 11:23AM, 14-MAY-2024
नामांकन स्थल पर भारी भीड़
PM मोदी के नामांकन को लेकर लोगों में बहुत उत्साह है। धूप में लोग भी कलेक्ट्रेट पहुंचे हैं। कलेक्ट्रेट में भी नामांकन में शामिल होने के लिए कई महत्वपूर्ण नेता पहुंचे हैं। पीएम काल भैरव मंदिर से नामांकन स्थल पर आने वाले हैं।
PM Modi Nomination Live: 11:19AM, 14-MAY-2024
PM ने राहुल पर हमला बोला
प्रधानमंत्री ने कहा, “देश ने कहा कि 400 पार करो। हम चार सौ मीटर पार का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। कांग्रेस का खाता भी यूपी में नहीं खुलेगा। मीडिया के लिए गांधी परिवार एक महत्वपूर्ण परिवार है। वायनाड से भी राहुल गांधी भाग गए हैं। राहुल गांधी को अब केरल भी मानता है। हार गए तो कभी अमेठी नहीं गए। यूपी की जनता ने अखिलेश यादव और राहुल गांधी को चुना है।”
PM Modi Nomination Live: 11:12AM, 14-MAY-2024
नामांकन से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मुझे मां गंगा ने यहां बुलाया है। मैं मां गंगा की गोद में हूँ। PM भी अपनी मां को याद करके भावुक हो गए। PM ने कहा कि मां मरने के बाद ही गंगा मेरी मां है।”10 साल पहले यहां प्रतिनिधि बनने आया था,” उन्होंने कहा। 10 वर्षों में, नागरिकों और काशीवासियों ने मुझे देखते हुए बनारसिया बना दिया है।”
PM Modi Nomination Live: 11:08AM, 14-MAY-2024
जयंत चौधरी ने कहा कि हम 400 सीटें पार करेंगे।
PM मोदी के नामांकन में शामिल होने पहुंचे रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा कि वाराणसी के मतदाताओं के लिए यह एक विशेष अवसर है। हम सभी के नामांकन में भाग लेना एक अनूठी घटना है। उन्हें बधाई और शुभकामनाएं। लोगों की कृपा से हम 400 पार करेंगे।
PM Modi Nomination Live: 11:03AM, 14-MAY-2024
क्रूज से नमो घाट पहुंचे पीएम मोदी
क्रूज पर सवार होकर पीएम मोदी नमो घाट पहुंचे। कुछ देर में सड़क मार्ग से कालभैरव मंदिर पहुंचेंगे।
PM Modi Nomination Live: 10:57AM, 14-MAY-2024
प्रधानमंत्री मोदी का समर्थक बिहार से काशी पहुंचा, नंगे पैर
प्रधानमंत्री मोदी का एक प्रशंसक बेगूसराय बिहार से काशी पहुंचा नंगे पैर। PM मोदी के नामांकन में शामिल होने के लिए बिहार के श्रवण ने नंगे पांव कलेक्ट्रेट पहुंचा।
PM Modi Nomination Live: 10:47AM, 14-MAY-2024
मुसलमानों का उत्साह
काशी में मुस्लिमों में प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रधानमंत्री का काफिला पुलिस लाइन पर खड़ा है।
PM Modi Nomination Live: 10:37AM, 14-MAY-2024
कलेक्ट्रेट में प्रसिद्ध लोग
गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू, अभिनेता पवन कल्याण, केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल, सुभासपा के ओमप्रकाश राजभर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और अन्य मुख्यमंत्री कलक्ट्रेट पहुंचे।
PM Modi Nomination Live: 10:35AM, 14-MAY-2024
कौन-कौन हैं प्रस्तावक, जानिए सबकुछ
पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़: वे गंगा किनारे वाराणसी के रामघाट में रहते हैं। उसकी पुरानी पीढ़ी मूलतः दक्षिण भारत के तमिलनाडु में रहती थी और ज्योतिषशास्त्र और भारतीय सनातन परंपरा में प्रवीण थे।
बैजनाथ पटेल
OBC समाज से आते हैं और संघ में लंबे समय से कार्यरत हैं। पटेल सेवापुरी विधानसभा में रहते हैं।
लालचंद कुशवाहा: OBC बिरादरी से हैं और बीजेपी में लंबे समय से कार्यरत हैं। कुशवाहा समाज में अच्छी पैठ है।
श्री संजय सोनकर:
वह दलित हैं और भाजपा के जिला महामंत्री हैं। सोनकर प्रधानमंत्री के विश्वासपात्रों में से एक है।
PM Modi Nomination Live: 10:29 AM, 14-MAY-2024
रोड शो में काशीवासियों की सहानुभूति अविस्मरणीय थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि रोड शो में काशी के मेरे परिवारजनों ने जो स्नेह और आशीर्वाद दिया, वह मेरे जीवन का एक अविस्मरणीय क्षण बन गया है।
बाबा विश्वनाथ की नगरी की देवतुल्य जनता-जनार्दन का नमन और वंदन!
आज मेरा रोम-रोम काशी के कण-कण का अभिनंदन कर रहा है। रोड शो में आप सबसे जो अपनत्व और आशीर्वाद मिला है, वो अकल्पनीय और अतुलनीय है। मैं अभिभूत और भावविभोर हूं! आपके स्नेह की छांव में 10 वर्ष कैसे बीत गए, पता ही नहीं… pic.twitter.com/FrzzjtlDNG
— Narendra Modi (@narendramodi) May 13, 2024
PM Modi Nomination Live: 10:25 AM, 14-MAY-2024
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि देश को प्रधानमंत्री चाहिए
पीएम मोदी के नामांकन में शामिल होने के लिए काशी पहुंचे आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम और टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू। उन्हें लगता था कि यह एक ऐतिहासिक मौका था। काशी एक धार्मिक स्थान है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाले हैं। पिछले दशक में उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उनकी देश को जरूरत है। भारत विश्व स्तर पर महत्वपूर्ण योगदान देने जा रहा है।
#WATCH | Varanasi, Uttar Pradesh: Former Andhra Pradesh CM and TDP chief N Chandrababu Naidu says "It is a historical occasion. It is a holy place. PM Modi is going to become the Prime Minister for the third time. He has done extremely well in the last 10 years. The country needs… pic.twitter.com/0aDEUa6DYi
— ANI (@ANI) May 14, 2024
PM Modi Nomination Live: 10:19 AM, 14-MAY-2024
सीएम योगी ने जेपी नड्डा से मुलाकात की
PM मोदी के नामांकन में शामिल होने के लिए प्रसिद्ध लोगों की भीड़ लगने लगी है। सांसदों और विधायकों में से कई राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री काशी पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री योगी ने इसी दौरान वाराणसी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। उनका हाथ मिलाकर स्वागत किया।
PM Modi Nomination Live: 10:15 AM, 14-MAY-2024
प्रधानमंत्री मोदी मां गंगा का आशीर्वाद लेकर निकले
प्रधानमंत्री मोदी ने दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा का पूजन करने के बाद रवाना हुए। नमोघाट से भदऊचुंगी मार्ग पर उनके आगमन से पहले यातायात बंद कर दिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी सड़क मार्ग से काल भैरव मंदिर पहुंचेंगे।
PM Modi Nomination Live: 10:07 AM, 14-MAY-2024
CM पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर पोस्ट किया
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन से संबंधित एक पोस्ट पर एक्स पोस्ट किया। उनका लेख कहता है कि काशी की जनता प्रधानमंत्री मोदी को ऐतिहासिक जीत दिलाने को तैयार है।
नामांकन से पूर्व गंगा पूजन करते आदरणीय प्रधानमंत्री जी..
भक्ति, शक्ति, ज्ञान और मुक्ति प्रदायिनी काशी में आज भगवान शिव के अनन्य भक्त, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता, सशक्त, सक्षम और शक्तिशाली भारत के शिल्पकार आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी वाराणसी लोकसभा से अपना… pic.twitter.com/GSz5TMNN8D
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) May 14, 2024
PM Modi Nomination Live: 10:02 AM, 14-MAY-2024
पीएम ने लोगों को अभिवादन दिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशीवासियों का स्वागत किया। इस दौरान जनता ने पीएम को हूटिंग करते हुए स्वागत किया।
#WATCH | Varanasi, Uttar Pradesh: PM Narendra Modi greets people in Varanasi. PM Modi will offer prayers at Dasaswamedh Ghat shortly
PM Narendra Modi will file his nomination for #LokSabhaElections2024 from Varanasi today. PM is the sitting MP and BJP's candidate from Varanasi. pic.twitter.com/WKO6T3D3vn
— ANI (@ANI) May 14, 2024