PM Modi Oath Ceremony: आज दिल्ली में इन जगहों पर जाने पर लगी रोक, जानिए क्या हैं वजह

आज प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण करने वाले हैं इसी को ध्यान में रखते हुए राजधानी में सुरक्षा के कड़े इंतज़ामों के साथ राजधानी को नो फ्लाइंग ज़ोन के रूप में तब्दील कर दिया गया है

Narendra Modi swearing in ceremony, Delhi police, Delhi police traffic advisory

PM Modi Oath Ceremony : आज का दिन बीजेपी के लिए राजनीतिक दृष्टि से एक बहुत ही बड़ा और महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि एक बार फिर से बीजेपी के मुखिया नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए नियुक्त किया गया है। और मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर दिल्ली में तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।

आपको बता दें कि आज शाम करीब सवा सात बजे मोदी प्रधानमंत्री पद की तीसरी बार शपथ लेंगे। इसी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) खेमे में खुशी की लहर है। बताया जा रहा है कि आज के इस समारोह में सात हजार से ज्यादा लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही है। जिसमें कई विदेशी मेहमान भी शामिल हैं। वहीं इस बीच शपथ ग्रहण समारोह को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अपनी तैयारियां भी पूरी कर ली हैं।

और आज के इस महत्वपूर्ण कार्य को लेकर राजधानी दिल्ली में ट्रैफिक की नई एडवाइजरी लागू की है दिल्ली में सुरक्षा बढ़ाते हुए करीब 1100 सुरक्षा कर्मचारियों को तैनात क्या गया है इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस की ओर से कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण को लेकर राष्ट्रपति भवन के चारों ओर दोपहर 2 बजे से लेकर रात 11 बजे तक विशेष ट्रैफिर व्यवस्था को लागू किया गया है।

ये भी पढ़ें : T20 वर्ल्ड कप 2024 में वेस्टइंडीज की बड़ी जीत, अकील हुसैन बने हीरो युगांडा सबसे छोटे स्कोर पर ढेर, 

वहीं, पूरी राष्ट्रीय राजधानी को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है। 9 और 10 जून को दिल्ली में उड़ानों पर पाबंदी लगा दी गई है। ड्रोन, पैराग्लाइडिंग और पैराजंपर पर भी प्रतिबंध रहेगा। किसी भी रिमोट ऑपरेटेड उपकरण को नहीं उड़ाया जा सकेगा। साथ ही साथ शपथ ग्रहण समारोह को लेकर धारा 144 को भी लागू किया गया है। इस संबंध में दिल्ली पुलिस कमिश्नर (ट्रैफिक) ने आदेश जारी किए हैं। उनका कहना है कि आज शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर उन्होंने व्यापक इंतजाम किए हुए हैं। करीब 1100 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है।

ट्रैफिक एडवाइजरी में इन मार्गों पर जाने से रोक

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों को सलाह दी गई है कि वे संसद मार्ग, इम्तियाज खां मार्ग, गुरुद्वारा रकाबगंज रोड, रफी अहमद किदवई मार्ग, पंडित पंत मार्ग, राजाजी मार्ग, त्यागराज मार्ग और अकबर रोड पर जाने से बचें। साथ ही साथ उसने बताया है कि किन-किन रोड से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। पुलिस का कहना है कि पटेल चौक, रेल भवन, गोल चक्कर गुरुद्वारा रकाबगंज, गोल डाकखाना, गोल चक्कर आरएमएल, गोल चक्कर जीपीओ, गोल चक्कर पटेल चौक, गोल चक्कर कृषि भवन, गोल चक्कर सुनहरी बाग। इसके अलावा दिल्ली पुलिस की ओर से सभी लोगों को सलाह दी गई है कि वे दो दिनों के लिए विशेषकर सार्वजनिक वाहनों का ही इस्तेमाल करें।

Exit mobile version